Arvind Kejriwal: मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा, लुधियाना उपचुनाव में AAP की जीत के बाद बोले अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal: लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को धमाकेदार जीत मिली है. इस सीट से संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 10637 वोट से हराया. इस सीट से जीत दर्ज करने के बाद अरोड़ा को राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देना होगा. इस बीच आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वो राज्यसभा नहीं जा रहे हैं.
By ArbindKumar Mishra | June 23, 2025 6:29 PM
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि वह राज्यसभा नहीं जाएंगे. उन्होंने यह बात पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी से राज्यसभा के मौजूदा सदस्य संजीव अरोड़ा के जीतने के बाद कही. अरोड़ा को राज्यसभा से इस्तीफा देना होगा.
#WATCH | On being asked if he will be going to Rajya Sabha after the party's Rajya Sabha MP Sanjeev Arora has won the Ludhiana West assembly by-elections, AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "I am not going to Rajya Sabha. Party's Political Affairs Committee will decide… pic.twitter.com/HYcBKJhPIx
केजरीवाल के राज्यसभा जाने को लेकर विपक्षी दलों ने किया था दावा
केजरीवाल से एक प्रेस वार्ता में पूछा गया कि पार्टी अरोड़ा की जगह किसे उम्मीदवार बनाएगी. उन्होंने कहा, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति तय करेगी कि किसे उम्मीदवार बनाया जाए.” विपक्षी दलों ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल अरोड़ा की जगह उच्च सदन में जाएंगे.
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आप की धमाकेदार जीत
लुधियाना पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने शानदार जीत दर्ज की है. अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 10637 वोटों के अंतर से हराया. अरोड़ा को कुल 3579 वोट मिले, जबकि भारत भूषण को 24542 वोट से संतोष करना पड़ा. इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 20323 वोट ही मिले.