Ayushman Bharat scheme: आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर पर दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया मंगलवार 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकारों पर “राजनीतिक हितों” के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाने के बाद आई है.
PM Modi ने क्या कहा?
नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (All India Institute of Ayurveda) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं. मैं आपका दर्द समझता हूं, लेकिन राज्य सरकारों के फैसलों के कारण मैं आपकी मदद नहीं कर सकता.” मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर गलत बोलना और इस पर राजनीति करना सही नहीं है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "I apologize to all the elderly people above 70 years of age in Delhi and all the elderly people above 70 years of age in West Bengal that I will not be able to serve you. I apologize to them that I will know how you are, I will get the… pic.twitter.com/zUsP0ktl0B
— ANI (@ANI) October 29, 2024
इसे भी पढ़ें: CRS ऐप लॉन्च, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र अब घर बैठे मिलेंगे, जानिए कैसे?
केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर हिंदी में एक लंबी पोस्ट लिखा. उस पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को स्वास्थ्य सेवा (Healthcare) के दिल्ली मॉडल का अध्ययन करना चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि अभी तक उन्हें ऐसा एक भी व्यक्ति नहीं मिला है जिसने आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना इलाज कराया हो. केजरीवाल ने एक्स पर लिखते हैं, “प्रधानमंत्री जी, सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर गलत बोलना और इस पर राजनीति करना सही नहीं है.” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत शहर के हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज मिलता है – सरकार पूरा खर्च वहन करती है, चाहे वह 5 रुपये की गोली हो या 1 करोड़ रुपये का इलाज. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना (Delhi Government Health Scheme) के लाखों लाभार्थियों की सूची भेजने की भी पेशकश की.
प्रधान मंत्री जी,
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 29, 2024
लोगों के स्वास्थ्य के मुद्दे पर ग़लत बोलना ठीक नहीं है। इस पर राजनीति करना सही नहीं है।
दिल्ली सरकार की योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति को पूरा इलाज मुफ्त मिलता है चाहे कितने रुपए लगें – पाँच रुपए की गोली से लेकर चाहे एक करोड़ का इलाज हो, दिल्ली… https://t.co/N63LDpTxDm pic.twitter.com/BisPXsitRf
इसे भी पढ़ें: दीपावली से पहले योगी सरकार का तोहफा, यूपी के सरकारी कर्मचारियों को वेतन, पेंशन और बोनस
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभों पर भी सवाल उठाए और कहा कि सीएजी ने इसमें कई अनियमितताएं पाई हैं. इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बयान में दावा किया कि आयुष्मान भारत एक “विफल” योजना है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से गरीब मरीज, जहां यह योजना लागू की गई थी, सर्जरी के लिए दिल्ली के अस्पतालों में आते हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहते हैं कि दिल्ली सरकार के अस्पताल लोगों को मुफ्त में इलाज देते हैं, जबकि बीजेपी शासित राज्यों में लोगों को सशुल्क इलाज दिया जाता है. दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं आयुष्मान भारत योजना से कहीं अधिक प्रभावी हैं.” आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी केंद्र की इस योजना को “अव्यवहारिक” करार दिया. संजय सिंह ने दावा किया, “यदि आपके पास रेफ्रिजरेटर, मोटरसाइकिल है या आपकी आय 10,000 रुपये से अधिक है, तो आप आयुष्मान भारत का लाभ नहीं उठा सकते.”
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 10 करोड़ की रंगदारी, कारोबारी के घर बंबीहा गैंग ने की फायरिंग
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी