आर्यन खान की गिरफ्तारी और एनसीबी की जांच, लखीमपुर खीरी से ध्यान हटाने का शानदार प्रयास-कपिल सिब्बल का ट्वीट
कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया यह लखीमपुर खीरी और आशीष मिश्रा के मामले से ध्यान हटाने का शानदार प्रयास है. गौरतलब है कि आर्यन खान को तीन अक्टूबर को एनसीबी द्वारा मुंबई से गोवा जाने वाले वाले एक क्रूज से हिरासत में लिया गया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2021 5:44 PM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज ट्वीट कर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी और एनसीबी द्वारा इस मामले में की जा रही जांच पर टिप्पणी की. कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया-आर्यन खान के मामले में एनसीबी की जांच एक नयी कानूनी प्रणाली है जिसमें आरोपी निर्दोष साबित होने तक दोषी है, जबकि ना तो उसके पास से ड्रग्स बरामद हुई है और ना ही उसके सेवन करने का कोई सबूत है.
उन्होंने ट्वीट किया यह लखीमपुर खीरी और आशीष मिश्रा के मामले से ध्यान हटाने का शानदार प्रयास है. गौरतलब है कि आर्यन खान को तीन अक्टूबर को एनसीबी द्वारा मुंबई से गोवा जाने वाले वाले एक क्रूज से हिरासत में लिया गया था.
Aryan Khan Narcotics Control Bureau investigation
New Jurisprudence:
No evidence of : consumption possession
Guilty till proven innocent
Attention successfully diverted from Ashish 𝐌𝐢𝐬𝐡𝐫𝐚 ( Lakhimpur Kheri )
आर्यन खान की जमानत याचिका को कोर्ट ने अबतक मंजूरी नहीं दी है. कल की सुनवाई में भी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और 20 अक्टूबर को अगली डेट दी है. आर्यन खान अभी आर्थर रोड जेल में है. रेव पार्टी के दौरान जब आर्यन खान को हिरासत में लिया गया तो उनके पास से ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था.
कपिल सिब्बल ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने इंडेक्स का आंकड़ा शेयर किया और 2020 से 2021 की स्थिति की तुलना की, जिसमें भारत पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है. भारत 2021 के आंकड़े में 101 स्थान पर है जबकि 2020 में 94वां स्थान प्राप्त था.
Congratulations Modi ji for eradicating : 1) poverty 2) hunger 3) making India a global power 4) for our digital economy 5) …………… so much more