Pahalgam Attack : असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा निकला पाकिस्तान पर, कहा– ISIS की तरह…
Pahalgam Attack : हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहलगाम आतंकवादी हमले के बदले में भारत ने महत्वपूर्ण सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. यही नहीं राजनयिक संबंधों को काफी कम कर दिया है. इससे पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान के अटपटे बयान का असदुद्दीन ओवैसी ने करारा जवाब दिया है.
By Amitabh Kumar | April 28, 2025 8:00 AM
Pahalgam Attack : पहलगाम हमले के बाद कुछ पाकिस्तानी नेताओं की ओर से लगातार बयान दिए जा रहे हैं. वे भारत को युद्ध की धमकी दे रहे हैं. इन बयानों से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी नाराज हो गए हैं. उन्होंने पड़ोसी देश पर हमला बोला और उसकी तुलना आतंकी समूह आईएसआईएस से की. ओवैसी ने धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों की खास तौर पर आलोचना की. एआईएमआईएम प्रमुख ने दोहराया कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों की हत्या करने से पहले उनका धर्म पूछा. उन्होंने कहा, “आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? यह कृत्य दिखाता है कि आप आईएसआईएस के माइंडसेट के हो.”
हमारा सैन्य बजट आपके राष्ट्रीय बजट से बड़ा : असदुद्दीन ओवैसी
पाकिस्तान को भारत की जवाबी कार्रवाई की चेतावनी असदुद्दीन ओवैसी ने दी. उन्होंने भी सुझाव दिया कि पड़ोसी देश या उसके नेताओं को भारत के साथ सैन्य संघर्ष में उतरने या परमाणु युद्ध की धमकी देने में उत्सुकता नहीं दिखानी चाहिए. वे भारत की सैन्य या आर्थिक ताकत का मुकाबला नहीं कर सकते. ओवैसी ने कहा, “वे (पाकिस्तान) भारत से आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं. हमारा सैन्य बजट आपके राष्ट्रीय बजट से बड़ा है. पाकिस्तानी नेताओं को भारत को परमाणु युद्ध की धमकी नहीं देनी चाहिए. उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी दूसरे देश में निर्दोष लोगों को मारेंगे तो कोई भी चुप नहीं रहेगा.”
एआईएमआईएम के लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की यह टिप्पणी पाकिस्तानी मंत्री हनीफ अब्बासी द्वारा भारत को परमाणु हमले की धमकी दिए जाने के बाद आई है. अब्बासी ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के शस्त्रागार, जिसमें घोरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलों के साथ 130 परमाणु हथियार शामिल हैं, केवल भारत के लिए रखे गए हैं. इससे पहले, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यह धमकी दी थी कि अगर भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का सैन्य जवाब दिया तो पूरी तरह से युद्ध छिड़ सकता है. इन टिप्पणियों ने दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा दिया है.