ओवैसी ने क्या कहा
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अध्ययन में जो कहा गया है उसके मुताबिक जिन इलाकों में मुस्लिमों की संख्या अधिक है वहां सरकार सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने में विफल रही है. वहीं स्कूल, कॉलेज या अस्पतालों की संख्या काफी कम है. ओवैसी ने कहा कि डार्टमाउथ कॉलेज, एमआईटी के पॉल लोवोसाड की ओर से किये गए अध्ययन में बताया गया है कि सरकार ने सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने में कितना भेदभाव दिखाया है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि संबल के ऐतिहासिक मस्जिद के ठीक सामने एक पुलिस चौकी का निर्माण कर सकते हैं. आप संभल में स्कूल, कॉलेज और अस्पताल क्यों नहीं बना सकते?
स्कूल छोड़ने में मुस्लिम बच्चियों की दर सबसे ज्यादा- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि यह एक सर्वविदित तथ्य है कि मुस्लिम महिलाओं में स्कूल छोड़ने की दर सबसे अधिक है. मुसलमानों में साक्षरता दर कम है. यह सर्वविदित तथ्य है कि मुस्लिम समुदाय में स्नातकों की संख्या सबसे कम है. विभिन्न चिकित्सा मुद्दे हैं तो उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार इन समस्याओं को हल करने में रुचि क्यों नहीं रखती है, जैसा कि वे दावा करते हैं कि वे एक विकसित भारत चाहते हैं, तो फिर आप ये सभी सेवाएं क्यों नहीं देते, लेकिन आपकी सांप्रदायिक मानसिकता है और आप यह संदेह पैदा करके उस सांप्रदायिक मानसिकता को मजबूत कर रहे हैं कि इन मुस्लिम इलाकों की पुलिस चौकियों की ओर से सीसीटीवी से निगरानी की जानी चाहिए.
Also Read: सरकार बनी तो पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान