Asaduddin Owaisi : भारत में 20 करोड़ मुसलमान, असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर धोया

Asaduddin Owaisi : लोकसभा सदस्य ओवैसी ने कहा कि भारत के साथ टकराव में पाकिस्तान द्वारा खुद को इस्लामी देश के रूप में पेश करने पर उसे आड़े हाथों लेना जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘‘यह बकवास है. भारत में करीब 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं. यह भी बताना जरूरी है.’’

By Amitabh Kumar | May 18, 2025 8:12 AM
an image

Asaduddin Owaisi : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “कश्मीरी मुसलमानों ने इस (पहलगाम हमले) की खुलकर निंदा की है. वास्तव में, यह केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. उन्हें इस अवसर का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए. आपको पाकिस्तान का सामना जरूर करना चाहिए, लेकिन आपको कश्मीरियों को भी अपनाना चाहिए. उन्हें (कश्मीरियों को) उनके अधिकार मिलने चाहिए, देश के अन्य हिस्सों में कश्मीरी छात्रों पर हमला नहीं होना चाहिए.”

ओवैसी ने इंटरव्यू में आगे कहा, “आप पहलगाम (आतंकी हमले) पर राजनीति कैसे कर सकते हैं. मैं उस महिला के बारे में सोचकर वाकई बहुत दुखी हूं जो अपने पति के शव के पास बैठी थी. आप इसे कैसे स्वीकार कर सकते हैं? राजनीतिक रूप से, हम (एआईएमआईएम) बीजेपी की विचारधारा से लड़ते रहेंगे. लेकिन जब आप देश में आते हैं और देश के नागरिकों को मारते हैं, तो इसमें मेरे राजनीतिक वैचारिक मतभेद का कोई सवाल ही नहीं उठता?” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन प्रधानमंत्री को युद्ध विराम की घोषणा करनी चाहिए थी, न कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को. अच्छा होता अगर पीएम मोदी ने इसकी घोषणा की होती.”

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा की और कहा कि आतंक और विभाजन को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका के कारण भारत का धैर्य खत्म हो चुका है.

पाकिस्तान मानवता के लिए बना खतरा : ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद को प्रायोजित करने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास है और यह देश मानवता के लिए खतरा बन गया है. ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कई देशों के दौरे पर भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य के तौर पर यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उनके संदेश का सार होगा. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा लंबे समय से निर्दोष नागरिकों की हत्या के बारे में दुनिया को बताना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का काफी दंश झेला है. हम सभी ने तमाशा देखा है, जिया-उल-हक के समय से लोगों का कत्लेआम देखा है.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version