Asaduddin Owaisi : आतंकी लखवी जेल में रहते हुए कैसे बन गया बाप? ओवैसी का पाकिस्तान से सवाल

Asaduddin Owaisi : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस समय अल्जीरिया में हैं और सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. शनिवार को उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. यहां उन्होंने पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने की नीति पर घेरा, जो दक्षिण एशिया में अस्थिरता फैलाने की वजह बन रही है. जानें ओवैसी ने पाक को लेकर और क्या कहा?

By Amitabh Kumar | June 1, 2025 8:45 AM
an image

Asaduddin Owaisi : AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के दोहरे रवैये को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को बचाने और उन्हें संरक्षण देने में जुटा है. उदाहरण देते हुए ओवैसी ने बताया कि एक कुख्यात आतंकी आधिकारिक रूप से जेल में होने के बावजूद पिता बन गया, जो उसकी मिलीभगत को साबित करने के लिए काफी है.ओवैसी इस समय अल्जीरिया में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. उन्होंने शनिवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को बेनकाब किया. AIMIM प्रमुख ने कहा कि इस्लामाबाद की आतंकियों को पनाह देने वाली नीति से दक्षिण एशिया में अस्थिरता फैल रही है. इससे आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है. देखें वीडियो

जेल में रहते हुए बाप बन गया आतंकी लखवी

असदुद्दीन ओवैसी ने अल्जीरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को घेरा. उन्होंने आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी का जिक्र करते हुए कहा कि लखवी जैसे आतंकवादी को पाकिस्तान ने जेल में रहते हुए भी विशेष सुविधाएं दीं. इतना ही नहीं वह जेल में रहते हुए पिता भी बन गया. ओवैसी ने जोर देकर कहा कि कोई भी जिम्मेदार देश ऐसा नहीं करता. ओवैसी ने बताया कि जब पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाला गया, तभी उस पर कार्रवाई की गई. इससे साफ पता चलता है  कि पाकिस्तान केवल अंतरराष्ट्रीय दबाव में ही कदम उठाता है.

पाकिस्तान को डाला जाए ग्रेट लिस्ट में

ओवैसी ने कहा कि यदि पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में वापस डालने की जरूरत है. ऐसा होता है तो भारत में आतंकवादी घटनाओं में कमी आएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version