अहमदाबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) ने गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यह जानकारी बीपीटी विधायक छोटूभाई वासवा ने शनिवार को दी.
गुजरात मे आनेवाले चुनावो में@BTP_India ओर @aimim_national
मिलकर चुनाव लड़ेगी ओर
संविधान को बचाने का काम करेगी@asadowaisi@zeerajasthan_@VtvGujarati @Zee24Kalak@News18Guj @tv9gujarati@abpasmitatv @1stIndiaNews@LangaMahesh @nistula@DeepalTrevedie @NPDay#BJPकोंग्रेस_एक_है pic.twitter.com/JoC3SQMpjY— Chhotubhai Vasava (@Chhotu_Vasava) December 26, 2020
छोटूभाई वासवा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि संविधान बचाने के लिए बीटीपी और एआईएमआईएम एक साथ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. गुजरात के जहागड़िया से विधायक छोटूभाई वासवा ने कहा कि अगले साल होनेवाले पंचायत चुनाव में दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ेंगी.
मालूम हो कि गुजरात में नये साल की पहली तिमाही में ही महानगर पालिकाओं समेत 33 जिला पंचायत और करीब डेढ़ सौ नगरपालिका चुनाव कराये जाने की संभावना है. जेडीयू में रह चुके छोटूभाई वासवा अब एआईएमआईएम के साथ मिल कर बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देंगे.
छोटूभाई वसावा ने कहा कि लोगों के बेहतर भविष्य के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों को हटाने का काम करना होगा. उन्होंने कहा कि बीटीपी को राजस्थान में धोखा मिला है. क्योंकि, बीजेपी और कांग्रेस के एक साथ आ जाने से बीटीपी सत्ता से दूर हो गयी.
मालूम हो कि गुजरात विधानसभा में बीटीपी के दो विधायक हैं. इनमें से एक छोटूभाई वासवा हैं, तो दूसरा उनका बेटा है. वहीं, राजस्थान में भी बीटीपी के दो विधायक हैं. एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर राजस्थान में बीटीपी को समर्थन की पेशकश की थी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी