Amit Shah on Assam Floods: असम इस समय बहुत ही बुरे बाढ़ के हालात से गुजर रहा है. बाढ़ की वजह से यहां के 19 जिलों में रहने वाले करीबन 5 लाख लोग बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने असम के हालात को देखते हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से बात की है. जानकारी देते हुए शाह ने एक ट्वीट शेयर किया, अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, भारी बारिश के कारण असम के कुछ हिस्सों में लोग बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. मैंने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से बात की है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही जमीन पर राहत और बचाव अभियान चला रही हैं और पर्याप्त बल तैयार हैं. आगे शाह ने लिखा, मोदी सरकार इस कठिन समय में हमेशा असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है.
संबंधित खबर
और खबरें