Karnataka Hijab Row: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बोले- माहौल बनाया गया, शिक्षा से ज्यादा जरूरी हिजाब

हिजाब विवाद को लेकर देश में सियासत गरमा गई है. इस मामले को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हिजाब को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 10:29 PM
feature

Karnataka Hijab Row Updates कर्नाटक से शुरू हुए ‘हिजाब विवाद’ को लेकर देश में सियासत गरमा गई है. इस मामले को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मुबंई में कहा कि हिजाब (Hijab Issue) को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए.

आज शिक्षा पीछे चली गई और हिजाब आगे

एएनआई से बातचीत में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि देश में आज शिक्षा पीछे चली गई है और हिजाब आगे चला गया है. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए असम के सीएम ने कहा कि लोगों ने माहौल बना दिया है कि शिक्षा से ज्यादा जरूरी हिजाब है.

कांग्रेस पर हिमंत बिस्वा का आरोप

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस पर इस विवाद को तूल देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को तोड़ना चाहती है.

राजनीतिक इस्लाम कांग्रेस प्रायोजित: असम के सीएम

असम के मुख्यमंत्री ने हिजाब विवाद पर कहा कि अभी जो कर्नाटक में हो रहा है वह ज्ञान का मसला नहीं है, बल्कि ज्ञान मंदिर में धर्म का मसला है. अगर आप क्लास में हिजाब पहनकर जाते हैं, तो शिक्षक को कैसे पता चलेगा कि आप समझ रहे हैं या नहीं. किसी ने नहीं कहा कि वे तीन साल पहले हिजाब पहनना चाहते थे? मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत है, हिजाब की नहीं. राजनीतिक इस्लाम कांग्रेस प्रायोजित है.

Also Read: Punjab: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जालंधर में Saint Ravidas Dham में की पूजा, भगवंत मान भी रहे साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version