Assam Jhumoir Binandini Event: पीएम मोदी की मौजूदगी में 8600 कलाकारों ने रचा इतिहास, एक साथ किया नृत्य

Assam Jhumoir Binandini Event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में असम के 8600 कलाकारों ने एक साथ नृत्य कर इतिहास रच डाला है.

By ArbindKumar Mishra | February 24, 2025 9:01 PM
an image

Assam Jhumoir Binandini Event: असम के चाय बागान क्षेत्रों के 8600 कलाकारों ने गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में एक साथ नृत्य कर इतिहास रच डाला है. कलाकारों ने प्रस्तुति ‘झुमोइर बिनंदिनी’ कार्यक्रम में दी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे. असम सरकार ने असम चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया.

60 देशों के राजदूत ने देखा झुमुर नृत्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 60 देशों के राजदूतों ने झुमुर नृत्य का आनंद उठाया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “झुमुर नृत्य प्रदर्शन हमारे चाय उद्योग की समृद्ध संगीत और नृत्य परंपराओं को दुनिया के सामने रखने का हमारा प्रयास है.” शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों के लिए प्रोत्साहन के रूप में 25,000 रुपये और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के लिए 30,000 रुपये की घोषणा भी की. इसके अलावा चाय बागानों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक क्लब स्थापित करने के वास्ते प्रत्येक चाय बागान को 25,000 रुपये का भुगतान किया जायेगा.

बीजेपी सरकार चाय किसानों की कर रही सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, “भाजपा सरकार असम का विकास करने के साथ-साथ यहां के चाय किसानों की सेवा भी कर रही है. बागान श्रमिकों की आय बढ़नी चाहिए. इस दिशा में असम चाय निगम के श्रमिकों के लिए बोनस की भी घोषणा की गई है. खासकर बागानों में काम करने वाली हमारी बहनें और बेटियां गर्भावस्था के दौरान आय के संकट से जूझती थीं. आज ऐसी करीब 15 लाख महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान 15,000 रुपये की सहायता दी जा रही है ताकि उन्हें खर्च की चिंता न करनी पड़े.”

लाइट, लेजर शो और आतिशबाजियों से गूंजा स्टेडियम

गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में ‘झुमोइर बिनंदिनी’ कार्यक्रम में लाइट, संगीत, लेजर शो और आतिशबाजियों से गूंज उठा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version