असम में कार और पिकअप वैन के बीच भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

Assam Accident: असम के जलकुबारी क्षेत्र से भीषण सड़क हादसे की सूचना आयी है. यहां सड़क हादसे की वजह से 7 छात्रों की जान चली गयी है. जबकि, भारी मात्रा में लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Vyshnav Chandran | May 29, 2023 10:20 AM
an image

Assam Road Accident: असम के गुवाहाटी से भीषण सड़क हादसे की खबर आयी है. इस सड़क हादसे में 7 छात्रों की जान चली गयी है. जबकि, भारी मात्रा में लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक जलकुबारी क्षेत्र में यह घटना कल रात घटी. घटना की जानकारी देते हुए गुवाहाटी पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विजय कुमार ने बताया कि- शुरूआती जांच से पता चला कि मारे हादसे में मारे गए सभी छात्र थे. यह सड़क हादसा जलकुबारी क्षेत्र में हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये छात्र एक स्कॉर्पियो कार में सफर कर रहे थे और यह दुर्घटना स्कॉर्पियो कार के ड्राइवर के गाड़ी पर कंट्रोल खो देने के वजह से हुआ. अनियंत्रित स्कॉर्पियो जलुकबारी फ्लाईओवर रोड पर खड़ी एक बोलेरो डीआई पिकअप वैन से टकराने के बाद एक डिवाइडर से टकरा गई.


सीएम ने जताया दुःख

असम में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दुःख जताया. दुःख जताते हुए उन्होंने कहा- “जलुकबाड़ी में सड़क दुर्घटना में युवा और कीमती जीवन के नुकसान से बेहद दुखी हूं. उनके माता-पिता और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. जीएमसीएच में अधिकारियों से बात की है. घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version