Assembly Election 2023: मेघालय-नगालैंड के लिए BJP ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए जेपी नड्डा ने क्या कुछ कहा…

Assembly Election 2023: नागालैंड और मेघालय में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी का घोषणापत्र पेश किया.

By Samir Kumar | February 15, 2023 12:48 PM
feature

Assembly Election 2023: नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इन दोनों राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पार्टी का घोषणापत्र पेश किया. बता दें कि मेघायल में अभी एनपीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार है.

घोषणापत्र पेश करते हुए हो रही बेहद खुशी: जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में घोषणापत्र पेश करते हुए कहा, इसको पेश करते हुए मुझे बुहत खुशी हो रही है. मेघालय संस्कृति और परंपराओं से समृद्ध राज्य है. राज्य के समृद्ध होने की बहुत गुंजाइश है और हम भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं.

नागालैंड फिर से समृद्धि और विकास की राह पर अग्रसर

वहीं, नगालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोहिमा पहुंचे. यहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि 5 साल पहले नॉर्थ ईस्ट में अवरोध, उग्रवाद, लक्षित हमले आदि का सामना करना पड़ता था. मगर आज नागालैंड फिर से शांति, समृद्धि और विकास की राह पर आ गया है. नागालैंड की विकास की एक कहानी रही है. पिछले 8 सालों में विद्रोह 80 फीसदी कम हो गए हैं और AFSPA 66 फीसदी क्षेत्रों से हटाया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूर्वोत्तर के राज्यों को अष्ट लक्ष्मी मानते हैं, उनमें विकास के आधार पर शांति, बिजली, पर्यटन, 5जी संकेत, संस्कृति, प्राकृतिक खेती और खेल के साथ-साथ अन्य क्षमताएं हैं.

घोषणापत्र में पूर्वी नगालैंड के लिए पैकेज का वादा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जारी पार्टी के घोषणापत्र में कौशल विकास के अलावा बुनियादी ढांचे, आर्थिक विकास और स्वास्थ्य सेवा और कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई उपायों की भी घोषणा की गई है. घोषणापत्र में कहा गया है कि हम ट्रांस-नगालैंड राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ काम करेंगे, जिससे विभिन्न जिलों में खासकर पूर्वी नगालैंड से आसानी से पहुंचा जा सके.

मेघालय में बीजेपी की सरकार आते ही लागू किया जाएगा 7वां वेतन आयोग

बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि मेघालय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही 7वां वेतन आयोग लागू किया जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी ने लड़कियों को केजी से स्नातक तक फ्री शिक्षा का वादा किया है. लड़कियों के जन्म के समय पर उन्हें 50,000 रुपये का बॉन्ड भी दिया जाएगा. इसके अलावा, विधवा महिलाओं को सालाना 24 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं, उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में दो सिलेंडर फ्री दिए जाएंगे. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन दोगुनी करने का वादा भी किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version