MP Crisis: ‘सिंधिया पर जानलेवा हमले का प्रयास, काफिले पर पथराव’, शिवराज ने कही ये बड़ी बात

क्या कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिग्ग्‍ज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर हमले का प्रयास किया गया.

By Amitabh Kumar | March 14, 2020 9:23 AM
feature

कुछ दिन पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिग्ग्‍ज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर हमला करने का प्रयास किया गया. यह दावा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. उन्होंने दावा किया कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर शुक्रवार शाम जानलेवा हमले की कोशिश की गयी.

चौहान ने दावा किया कि भोपाल के कमला पार्क इलाके में सिंधिया की कार रोकने की कोशिश की गयी और उनके काफिले पर पथराव किया गया. हालांकि, पुलिस ने पथराव की घटना से इनकार किया है और कहा कि सिंधिया को काले झंडे दिखाये गये. सिंधिया यहां शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल हवाई अड्डा जा रहे थे.

भाजपा के स्थानीय नेता राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सिंधिया को काले झंडे दिखाये जाने और उनके काफिले पर पत्थर फेंके जाने की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कराने के लिए वह श्यामला थाना पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि रात 11:30 बजे पार्टी जिला अध्यक्ष विकास विरानी, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता तथा जिले के पार्टी पदाधिकारी थाने पहुंचे. वहीं, श्यामला हिल्स पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर बी पी सिंह ने बताया कि सिंधिया को शुक्रवार शाम सात बजे के आसपास काले झंडे दिखाये जाने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शासन की तरफ से मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि उन पर (सिंधिया पर) पथराव नहीं किया गया है.

आगे सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता इस मामले में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे और पथराव होने का भी आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पथराव नहीं हुआ है. चौहान ने कहा कि घटना के दौरान सिंधिया के वाहन चालक ने बमुश्किल वहां से गाड़ी निकाली. उन्होंने कहा कि आम आदमी की बात छोड़िए, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर जानलेवा हमले का प्रयास किया जा सकता है तो फिर आप कल्पना कर सकते हैं कि प्रदेश की स्थिति कैसी है?

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. अराजकता का माहौल है. चौहान ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुमत खो चुकी सरकार बौखलाहट में हमले करवा रही है. मैं इस हमले की निंदा करता हूं और पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. चौहान ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सिंधिया पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस के पास प्राथमिकी दर्ज कराने गये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version