Auto Fare : ऑटो वाले ज्यादा किराया मांगेंगे तो परमिट हो जाएगा रद्द
Auto Fare : बेंगलुरु में अधिक किराया वसूलने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है. आम लोगों को हो रही परेशानी के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है.
By Amitabh Kumar | June 29, 2025 1:01 PM
Auto Fare : कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बेंगलुरु में सरकारी दरों से अधिक किराया वसूलने वाले ऐप-आधारित और अन्य ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इसे “दिनदहाड़े लूट” बताया और कहा कि ऐसे चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके ऑटो परमिट रद्द किए जाएं. 28 जून को परिवहन आयुक्त को लिखे पत्र में रेड्डी ने कहा कि यदि कोई चालक यात्रियों से अधिक किराया मांगता है या भुगतान न करने पर यात्रा रद्द करता है, तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.
यात्रियों ने ऑटो किराये में बढ़ोतरी को लेकर शिकायतें की : मंत्री
मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘18 जून, 2025 को ‘रैपिडो ऑटो ऐप’ ने प्रति किलोमीटर 100.89 रुपये और ‘ऑटो ओ ऐप’ ने चार किलोमीटर की यात्रा के लिए 184.19 रुपये वसूले. यह जनता से दिनदहाड़े की गई लूट है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए.’’ बेंगलुरु में यात्रियों ने ऑटो किराये में बढ़ोतरी को लेकर शिकायतें की हैं. फिलहाल ऑटो का मीटर किराया पहले 1.9 किलोमीटर के लिए 30 रुपये और उसके बाद प्रति किलोमीटर 15 रुपये निर्धारित है.
अधिक किराया मांगने के मामलों में ऑटो चालकों के खिलाफ मामला दर्ज
मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग पहले भी सवारी ले जाने से इनकार करने और अधिक किराया मांगने के मामलों में ऑटो चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद जनता की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता द्वारा साझा किए गए मोबाइल फोन ‘स्क्रीनशॉट’ की प्रतियां भी शिकायत के साथ संलग्न की गई हैं, जिनमें अधिक किराया वसूली के मामले दर्शाए गए हैं.
उन्होंने कहा, “जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्य योजना तुरंत बनाने और दोषी ऑटो चालकों/मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.”