Autorickshaw Fares Hiked : ऑटोरिक्शा से चलना हुआ महंगा, सामान ले जाने पर देना होगा पैसा
Autorickshaw Fares Hiked : बेंगलुरु में ऑटोरिक्शा किराए में बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी. शुरुआती 2 किलोमीटर के लिए न्यूनतम किराया 30 से बढ़ाकर 36 रुपये कर दिया गया है.
By Amitabh Kumar | July 15, 2025 9:27 AM
Autorickshaw Fares Hiked : ऑटोरिक्शा यात्रियों को झटका लगा है. दरअसल, बेंगलुरु अर्बन जिले की क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने शहर सीमा के भीतर ऑटो किराए में बदलाव किया है. ये नए किराए 1 अगस्त से लागू होंगे. बेंगलुरु अर्बन के डिप्टी कमिश्नर जी. जगदीशा के हवाले से वेबसाइट द हिंदू ने खबर दी है. न्यूनतम किराया पहले 2 किलोमीटर के लिए 30 से बढ़ाकर 36 रुपये कर दिया गया है. इसके बाद प्रति किलोमीटर किराया भी 15 से बढ़ाकर 18 रुपये कर दिया गया है.
20 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं यात्री
रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अब नाइट चार्ज के तहत 50% अधिक किराया देना होगा. 14 जुलाई को जारी नए आदेश में सामान और वेटिंग रेट में भी बदलाव किया गया है. यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 20 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं. इसके बाद हर 20 किलो या उसके हिस्से के लिए 10 रुपया वसूला जाएगा, जबकि अधिकतम सामान की सीमा 50 किलो तय की गई है.
सामान को लेकर नया नियम ये है:
1. यात्री 20 किलो तक का सामान मुफ्त ले जा सकते हैं. 2. 20 किलो से ज्यादा सामान पर हर 20 किलो या उसके हिस्से के लिए 10 रुपये अतिरिक्त देना होगा. 3. अधिकतम सामान की सीमा 50 किलो रखी गई है.
प्रतीक्षा शुल्क (Waiting charges)
1. पहले 5 मिनट फ्री होंगे. 2. इसके बाद हर 15 मिनट की देरी पर 10 रुपये चार्ज लिया जाएगा.
RTA ने आदेश दिया है कि सभी ऑटोरिक्शा में नया किराया चार्ट साफ-साफ चिपकाया जाए. साथ ही, ऑटो चालकों को 31 अक्टूबर तक अपने किराया मीटर को नए रेट्स के अनुसार सेट और चेक करवाना जरूरी कर दिया गया है. नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है.