इस समय देशभर में दिवाली की धूम है. लोग अपने घरों को रंगबिरंगे दीये और कैंडल से सजाकर दीपावली की खुशी मना रहे हैं. लेकिन इस बार की दिवाली भगवान राम की नगरी अयोध्या के लिए बेहद खास रहा. दिवाली के मौके पर अयोध्या में दीप जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. एक साथ 15 लाख 76 हजार दीये जलाये गये.
ट्विटर पर अयोध्या की दिवाली की धूम
अयोध्या में जिस तरह से दिवाली मनायी जा रही है. उसे देश-विदेश से लोग निहार रहे हैं. अयोध्या की दिवाली लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर लगातार #AyodhyaDeepotsav ट्रेंड कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 230 करोड़ लोगों तक अयोध्या दीपोत्सव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम ये पहुंची हैं. इस हैशटैग के माध्यम से लोग फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
Also Read: Ayodhya Deepotsav: 15.76 लाख दीपों से जगमगाई प्रभु श्रीराम की अयोध्या, गिनीज में दर्ज हुआ नाम
15 लाख 76 हजार दीए जलाए जाने के विश्व रिकॉर्ड के साक्षी बने पीए मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के सरयू नदी के तट पर स्थित राम की पैड़ी पर 15 लाख 76 हजार दीए जलाए जाने के विश्व रिकॉर्ड के साक्षी बने. राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त 2020 को शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी पहली बार अयोध्या पहुंचे थे. दीपोत्सव समारोह के लिए अयोध्या पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर गए और राम लला की पूजा की.
Also Read: PM Modi On Diwali: पीएम बनने के बाद से सेना के साथ दिवाली मनाते है आए नरेंद्र मोदी, देखें कुछ झलकियां