Baba Siddique Murder : बाबा सिद्दीकी की मौत हुई या नहीं, कंफर्म करने अस्पताल पहुंचा था शूटर

Baba Siddique Murder : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी शूटर शिवकुमार ने एक बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया है कि हत्याकांड के बाद वह अस्पताल गया था.

By Amitabh Kumar | November 14, 2024 12:41 PM
an image

Baba Siddique Murder : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. हत्या में शामिल शूटर शिवकुमार ने बड़ा खुलासा किया है. उसने कहा है कि हत्याकांड के बाद वह अस्पताल गया था. वह यह पता लगाना चाहता था कि सिद्दीकी की मौत हुई या नहीं. हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हत्याकांड में शामिल शूटर शिवकुमार गौतम अभी मुंबई पुलिस की हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि हत्या के बाद वह वहां से चला गया. इसके बाद अपना शर्ट बदला और दोबारा घटनास्थल पर पहुंचा. यहां उसे कोई जानकारी नहीं मिली, तो उसने ऑटो लिया. सीधा लीलावती अस्पताल पहुंचा. वहां आरोपी को ताजा अपडेट मिल सका.

Read Also : Baba Siddique Murder Case: क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, अबतक 18 की हो चुकी है गिरफ्तारी

ट्रेन से गांव निकल गया था बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी

शूटर शिवकुमार गौतम ने पुलिस को बहुत कुछ बताया है. जैसे उसने किस प्रकार घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक खाली कार के अंदर हथियार रखा था. यह एक बैग में रखा गया था. अस्पताल से बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर जैसे ही मिली वह कुर्ला चला गया. इसके बाद ठाणे गया. वहां से वह पुणे चला गया. फिर उत्तर प्रदेश की ट्रेन पकड़कर गांव पहुंचा. रास्ते में उसने अपना फोन तोड़ा. साथ ही नया फोन भी खरीदा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version