Baba Siddiqui Murder: जारी है पुलिस की कार्रवाई, क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को किया गिरफ्तार
Baba Siddiqui Murder: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच एक्शन मोड में काम कर ही है. शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड के सिलसिले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को पनवेल और रायगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
By Pritish Sahay | October 18, 2024 9:25 PM
Baba Siddiqui Murder: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों के बाद हत्याकांड में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पनवेल और पड़ोसी रायगढ़ जिले के कर्जत में छापेमारी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. हत्याकांड की साजिश और इसे अंजाम देने में खास भूमिका के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम नितिन सप्रे, रामफुल चंद कनौजिया, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे, संभाजी किशोर पारधी और चेतन पारधी है.
#WATCH | Baba Siddiqui murder case | Mumbai Crime Branch arrested 5 more accused in Baba Siddiqui murder case.
All these 5 accused were arrested from Dombivali, Ambarnath and Panvel areas. A total of 9 people have been arrested in the Baba Siddiqui murder case so far, four… pic.twitter.com/spJFoibQHd
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में थे. बता दें, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर ही बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना की विस्तृत जांच जारी है.
पुलिस ने जारी किया है लुक आउट सर्कुलर
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की मुंबई पुलिस तेजी से जांच कर रही है. गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने तीन फरार आरोपी शुभम लोनकर, शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. पुलिस तीनों फरार आरोपियों की जोर शोर से तलाश कर रही है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है. जगह-जगह आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को शक है कि तीनों आरोपी बॉर्डर के रास्ते नेपाल भाग सकते हैं. इस कारण सीमा पर भी पुलिस जांच तेज कर दी गई है. मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट और सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी इन तीनों आरोपियों की जानकारी मुहैया कराई है.
ऑफिस के बाहर हत्यारों ने मारी थी गोली
हत्यारों ने बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास ही गोली मार दी गई थी. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. उनकी हत्याकांड में पहले गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में दो कथित शूटर भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस और राहगीरों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया था.