मानसून ने बढ़ाई एयरलाइंस की मुश्किलें, टेंशन में यात्री
Air India: खराब मौसम लगातार उड़ानों को प्रभावित कर रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मानसून की शुरुआत से अब तक कई विमानों के रूट को डायवर्ट किए गए हैं और कई बार रद्द भी किए गए हैं.
By Neha Kumari | July 21, 2025 4:30 PM
Air India: एयर इंडिया की केरल के कोच्चि से मुंबई आ रही AI 2744 विमान भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई. यह घटना सोमवार की सुबह करीब 9 बजकर 27 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई. एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति को काबू में किया. आशंका जताई जा रही है कि लैंडिंग के समय विमान के तीन टायर फट गए और इंजन को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि पायलट ने स्थिति को किसी तरह संभालते हुए विमान को सुरक्षित तरीके से टर्मिनल तक पहुंचाया.
सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित बाहर निकाले गए
घटना की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि लैंडिंग के समय तेज बारिश हो रही थी, जिसके कारण रनवे एक्सकर्शन हुआ. विमान को फिलहाल जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है. एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. फ्लाइट सुरक्षित तरीके से लैंड हुई और इसके साथ ही सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित बाहर निकाल दिए गए हैं.
खराब मौसम के कारण उड़ानें हो रहीं हैं प्रभावित
इसके पहले 16 जुलाई को खराब मौसम के कारण एयर इंडिया की दो विमानों को डायवर्ट किया गया था. एयर इंडिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि दिल्ली में तेज हवा और बारिश की वजह से फ्लाइट ऑपरेशनों पर असर पड़ रहा है.
इंडिगो की दो फ्लाइटों को खराब मौसम के कारण 16 जुलाई को डायवर्ट किया गया था. वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली से पटना जा रही विमान को खराब मौसम के कारण डायवर्ट किया गया था. हालांकि कुछ समय बाद ही मौसम में सुधार आने के बाद विमान को वापस पटना के लिए रवाना कर दिया गया था.