बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उनके चचेरे भाई को रात में अनजान नंबर से फोन कॉल आया था. जिसमें जान से मारने की धमकी दी गयी.
धीरेंद्र शास्त्री को रात में आयी अनजान नंबर से फोन
बताया जा रहा है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के रहने वाले हैं, उनके मोबाइल फोन पर अंजान नंबर से फोन आया था. जिसमें जान से मारने की धमकी दी गयी. फिलहाल इस मामले में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने अपनी शिकायत में बताया, उनके फोन पर रविवार की रात 9 बजकर 15 मिनट पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया. फोन रिसीव करने पर शख्स ने कहा, धीरेंद्र से बात कराओ. लोकेश गर्ग ने कहा, मेरी धीरेंद्र शास्त्री तक पहुंच नहीं है, उनसे बात करा पाना मुश्किल है. फिर शख्स ने कहा, धीरेंद्र की तेरहवीं की तैयारी कर लेना. यह कहते हुए शख्स ने फोन कट कर दिया.
बमीठा थाने में शिकायत दर्ज
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने धमकी भरे कॉल की शिकायत करते हुए बमीठा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत एफआईआर दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read: बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर बवाल जारी ‘जोशीमठ खत्म हो रहा, चमत्कार है तो बचा लीजिए’
विवादों में हैं धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों विवादों में हैं. उनपर अंधविश्वास फैलाने और लोगों को भटकाने का आरोप लग रहा है. शास्त्री विवादों में तब आये जब वह 5 से 11 जनवरी के बीच नागपुर में कथा करने गये थे. उसी समय अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उनपर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया. उनके खिलाफ इसको लेकर शिकायत भी दर्ज करायी गयी.
बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर बवाल जारी
बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर इस समय मीडिया जगत में बड़ी चर्चा हो रही है. टीवी न्यूज चैनल की बात हो या फिर सोशल मीडिया, हर जगह धीरेंद्र शास्त्री की ही चर्चा हो रही है. उनके समर्थन और विरोध में लोग उतर गये हैं. भाजपा के महासचिव धीरेंद्र शास्त्री ने समर्थन करते हुए कहा, मैंने एक इंटरव्यू देख रहा था, जिसमें शास्त्री कह रहे थे कि चमत्कार उनका नहीं है, बल्कि उनके इष्ट देव का है. मैं हनुमानजी और संन्यासियों पर पुरा भरोसा है. मैं कुछ नहीं बल्कि छोटा सा साधक हूं. बाबा के बयान पर विजयवर्गीय ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाना गलत है. सनातन धर्म में उनके जैसे कई लोग हैं. भाजपा महासचिव ने आगे कहा, लोग दरगाह पर सवाल क्यों नहीं उठाते हैं. वहां तो लोगों को पीटा जाता है, लोग जमीन पर लोटते हैं, लेकिन उनपर कोई सवाल नहीं उठाता.
धीरेंद्र शास्त्री ने दी सफाई
अंधविश्वास का आरोप लगने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, मैं कोई अंधविश्वास नहीं फैला रहा. मैं कभी यह नहीं कहता कि मैं भगवान हूं. उन्होंने संविधान का हवाला दिया और कहा, अनुच्छेद 25 के तहत उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है. इसी के तहत वह अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया और कहा, हमें इस मामले में अधिक पड़ना ही नहीं है. जब से सनातन धर्म में घर वापसी का मामला उठाया, तब से मेरे ऊपर हमला किया जा रहा है. मेरे खिलाफ षड़यंत्र किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हमें डरना नहीं है और न ही डिगना है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी