बागेश्वर धाम में टीन शेड गिरने से मचा हड़कंप, एक की जान गई, कई घायल

Bageshwar Dham Tin Shed Accident: 3 जुलाई की सुबह बागेश्वर धाम में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब तेज बारिश के दौरान टीन शेड गिर गया. हादसे में अयोध्या निवासी एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक पहले हुए इस हादसे ने आयोजन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | July 3, 2025 12:46 PM
an image

Bageshwar Dham Tin Shed Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में 3 जुलाई की सुबह बड़ा हादसा हो गया. धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले सुबह आरती के बाद टीन शेड गिरने से अफरातफरी मच गई. इस हादसे में अयोध्या निवासी राजेश कुमार कौशल की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 7 बजे जब बारिश हो रही थी, तो श्रद्धालु टीन टेंट के नीचे एकत्र हो गए. इसी दौरान टीन शेड गिर गया और लोहे का एंगल सीधे राजेश कुमार कौशल के सिर पर आ गिरा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

जन्मदिन की तैयारियों के बीच हादसा

धीरेंद्र शास्त्री का 4 जुलाई को जन्मदिन है, जिसे लेकर बागेश्वर धाम में विशाल उत्सव की तैयारी चल रही है. देशभर से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं. हादसे के वक्त भी बड़ी संख्या में भक्त धाम परिसर में मौजूद थे.

श्रद्धालुओं से की गई अपील

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं से ईंट दान करने की अपील की है, जिनका उपयोग निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल में किया जाएगा. उन्होंने हाल ही में इस अस्पताल की नींव भी रखी है.

प्रशासन अलर्ट पर

हादसे के बाद प्रशासन और आयोजक समिति सतर्क हो गई है. सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं ताकि आने वाले आयोजनों में कोई अनहोनी न हो. यह हादसा एक बार फिर भीड़ प्रबंधन और अस्थायी ढांचों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version