Bandi Sanjay Remarks: ‘कांग्रेस को वोट देंगे तो पाकिस्तान की होगी जीत’, बंदी संजय के बयान पर बवाल

Bandi Sanjay Remarks: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने कांग्रेस को लेकर विवादित बयान दे दिया है. जिसके बाद बवाल शुरू हो गया है. कांग्रेस ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है.

By ArbindKumar Mishra | February 25, 2025 6:55 PM
an image

Bandi Sanjay Remarks: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने कांग्रेस की तुलना पाकिस्तान से करते हुए कहा- “इस महीने 27 फरवरी को एमएलसी चुनाव होने हैं, जो भारत और पाकिस्तान मैच जैसा होगा.” उन्होंने आगे कहा- “बीजेपी टीम इंडिया है, तो कांग्रेस पाकिस्तान की टीम.”

टीम इंडिया की तरह बीजेपी भी लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी : बंदी संजय

बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने आगे कहा- “जिस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने फैन्स की उम्मीदों को पूरा किया, उसी तरह बीजेपी भी लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा- कांग्रेस की टीम है, तो बीजेपी भारत की टीम. अगर बीजेपी को वोट करेंगे तो भारत की जीत होगी और कांग्रेस को करेंगे तो पाकिस्तान जीत जाएगा.”

कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

बंदी संजय कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

बंदी संजय कुमार के विवादित टिप्पणी से कांग्रेस खासा नाराज है. कांग्रेस सांसद चामला किरण कुमार रेड्डी ने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर आज तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से केंद्रीय राज्य मंत्री बंदी संजय की शिकायत की.

सीएम रेवंत रेड्डी ने बीआरएस-भाजपा में सांठगांठ का लगाया आरोप

बंदी संजय कुमार की टिप्पणी के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बीआरएस और भाजपा पर 27 फरवरी को होने वाले विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों के लिए गुप्त समझौता करने का आरोप लगाया. निजामाबाद में अपनी पहली चुनावी सभा में उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार की टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की पिछली सरकार के दौरान कथित अनियमितताओं की जांच शुरू करने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव और उनके बेटे के टी रामा राव के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version