Bandi Sanjay Remarks: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने कांग्रेस की तुलना पाकिस्तान से करते हुए कहा- “इस महीने 27 फरवरी को एमएलसी चुनाव होने हैं, जो भारत और पाकिस्तान मैच जैसा होगा.” उन्होंने आगे कहा- “बीजेपी टीम इंडिया है, तो कांग्रेस पाकिस्तान की टीम.”
टीम इंडिया की तरह बीजेपी भी लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी : बंदी संजय
बीजेपी नेता बंदी संजय कुमार ने आगे कहा- “जिस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने फैन्स की उम्मीदों को पूरा किया, उसी तरह बीजेपी भी लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा- कांग्रेस की टीम है, तो बीजेपी भारत की टीम. अगर बीजेपी को वोट करेंगे तो भारत की जीत होगी और कांग्रेस को करेंगे तो पाकिस्तान जीत जाएगा.”
कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?
Congress MP Chamala Kiran Kumar Reddy, along with other Congress leaders, today complained to the Chief Electoral Officer of Telangana against Union Minister for State Bandi Sanjay's remarks comparing the Congress party to Pakistan and the BJP to India, referring to a cricket… pic.twitter.com/DhnP9kjKqs
— ANI (@ANI) February 25, 2025
बंदी संजय कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
बंदी संजय कुमार के विवादित टिप्पणी से कांग्रेस खासा नाराज है. कांग्रेस सांसद चामला किरण कुमार रेड्डी ने अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर आज तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से केंद्रीय राज्य मंत्री बंदी संजय की शिकायत की.
सीएम रेवंत रेड्डी ने बीआरएस-भाजपा में सांठगांठ का लगाया आरोप
बंदी संजय कुमार की टिप्पणी के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बीआरएस और भाजपा पर 27 फरवरी को होने वाले विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों के लिए गुप्त समझौता करने का आरोप लगाया. निजामाबाद में अपनी पहली चुनावी सभा में उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार की टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की पिछली सरकार के दौरान कथित अनियमितताओं की जांच शुरू करने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने बीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव और उनके बेटे के टी रामा राव के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी