बांग्लादेश विमान हादसे पर भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, भेजेगा डॉक्टरों-नर्सों की स्पेशल टीम

Bangladesh Plane Crash: पीएम मोदी ने ढाका विमान हादसे पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया था कि बांग्लादेश के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है. भारत हर संभव मदद और सहयोग करने के लिए तैयार है.

By Shashank Baranwal | July 23, 2025 6:58 AM
an image

Bangladesh Plane Crash: ढाका के एक स्कूल में हुए हवाई दुर्घटना में पीएम मोदी ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए भारत की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि घायलों के इलाज के लिए जरूरी मेडिकल सहायता जल्द ही ढाका का दौरा करेगी.

ढाका में भेजी जाएगी विशेष मेडिकल टीम

मंत्रालय ने बताया कि शीघ्र ही एक विशेष मेडिकल टीम ढाका भेजी जाएगी, जिसमें बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सें शामिल रहेंगी. साथ ही जरूरी मेडिकल उपकरण भी मदद के लिए भेजा जाएगा. यह टीम घायलों की स्थिति का मूल्यांकन करेगी और भारत में आगे के इलाज व विशेष देखभाल की सिफारिश भी कर सकती है.

आपात स्थिति में तुरंत दी जा रही मदद

प्रेस रिलीज के मुताबिक, शुरुआती इलाज के आधार पर जैसी स्थिति रहेगी, उसी आधार पर अतिरिक्त मेडिकल यूनिट्स को भी भेजा जा सकता है. भारत और बांग्लादेश के बीच मानवीय सहयोग का यह एक और उदाहरण है, जिसमें आपात स्थिति में तुरंत मदद दी जा रही है.

पीएम मोदी ने व्यक्त की थी संवेदनाएं

दरअसल, 21 जुलाई को हुए हवाई हादसे को लेकर पीएम मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त की थी. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ढाका में हुए दुखद हवाई दुर्घटना में जान-माल के नुकसान से स्तब्ध और दुखी हैं. इस हादसे में कई युवा छात्र शामिल थे. उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. हम घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. इसके अलावा उन्होंने आश्वासन दिया था कि बांग्लादेश के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है. भारत हर संभव मदद और सहयोग करने के लिए तैयार है.

करीब 31 लोगों की मौत  

जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी वायुसेना के एफ-7 बीजीआई ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी. लगभग डेढ़ घंटे के बाद विमान ढाका के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया. इस हादसे में करीबन 31 लोगों को मौत की खबरें आईं हैं, जिसमें 25 बच्चे शामिल हैं. साथ ही लगभग 165 गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज ढाका के 10 अस्पतालों में चल रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version