Bangladesh Plane Crash: ढाका के एक स्कूल में हुए हवाई दुर्घटना में पीएम मोदी ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए भारत की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि घायलों के इलाज के लिए जरूरी मेडिकल सहायता जल्द ही ढाका का दौरा करेगी.
ढाका में भेजी जाएगी विशेष मेडिकल टीम
मंत्रालय ने बताया कि शीघ्र ही एक विशेष मेडिकल टीम ढाका भेजी जाएगी, जिसमें बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सें शामिल रहेंगी. साथ ही जरूरी मेडिकल उपकरण भी मदद के लिए भेजा जाएगा. यह टीम घायलों की स्थिति का मूल्यांकन करेगी और भारत में आगे के इलाज व विशेष देखभाल की सिफारिश भी कर सकती है.
आपात स्थिति में तुरंत दी जा रही मदद
प्रेस रिलीज के मुताबिक, शुरुआती इलाज के आधार पर जैसी स्थिति रहेगी, उसी आधार पर अतिरिक्त मेडिकल यूनिट्स को भी भेजा जा सकता है. भारत और बांग्लादेश के बीच मानवीय सहयोग का यह एक और उदाहरण है, जिसमें आपात स्थिति में तुरंत मदद दी जा रही है.
Press release by the Ministry of External Affairs reads, "On July 21, 2025, Prime Minister Shri Narendra Modi had expressed condolences at the loss of lives in the tragic air crash in Dhaka and had conveyed assurances of support and assistance. A team of burn-specialist Doctors… pic.twitter.com/Oz2Uyvoje6
— Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2025
पीएम मोदी ने व्यक्त की थी संवेदनाएं
दरअसल, 21 जुलाई को हुए हवाई हादसे को लेकर पीएम मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त की थी. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ढाका में हुए दुखद हवाई दुर्घटना में जान-माल के नुकसान से स्तब्ध और दुखी हैं. इस हादसे में कई युवा छात्र शामिल थे. उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. हम घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. इसके अलावा उन्होंने आश्वासन दिया था कि बांग्लादेश के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है. भारत हर संभव मदद और सहयोग करने के लिए तैयार है.
Deeply shocked and saddened at the loss of lives, many of them young students, in a tragic air crash in Dhaka. Our hearts go out to the bereaved families. We pray for the swift recovery of those injured. India stands in solidarity with Bangladesh and is ready to extend all…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2025
करीब 31 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेशी वायुसेना के एफ-7 बीजीआई ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी. लगभग डेढ़ घंटे के बाद विमान ढाका के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया. इस हादसे में करीबन 31 लोगों को मौत की खबरें आईं हैं, जिसमें 25 बच्चे शामिल हैं. साथ ही लगभग 165 गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज ढाका के 10 अस्पतालों में चल रहा है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी