Table of Contents
- तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ा
- धर्म की वजह से नहीं बनाया गया निशाना : बांग्लादेश
- बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना
Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटनाओं को बांग्लादेश सरकार ने स्वीकार कर लिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से यह सूचना सामने आई है कि बांग्लादेश की सरकार ने हिंदुओं पर हमले की 88 घटनाओं की पुष्टि की है. बांग्लादेश की ओर से यह बयान तब आया है, जब भारत ने वहां हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की और इसपर चिंताई जताई है.
तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ा
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद युनूस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने यह भी बताया कि हिंदुओं पर हमले के सिलसिले में अबतक 70 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अबतक कुल 88 मामले दर्ज हुए हैं. यह आंकड़ा पांच अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच का है. सोमवार को भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने हिंदुओं पर हमले की घटनाओं पर चिंता जताई थी और उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने को कहा था.
धर्म की वजह से नहीं बनाया गया निशाना : बांग्लादेश
शफीकुल आलम ने यह स्वीकार किया है कि हिंसा की घटनाएं और गिरफ्तारियां अधिक हो सकती हैं क्योंकि घटनाएं अभी भी हो रही हैं. हालांकि उन्होंने यह दावा किया कि कुछ घटनाओं को छोड़कर हिंदुओं को उनके धर्म की वजह से निशाना नहीं बनाया गया है.
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदुओं को बनाया जा रहा निशाना
शेख हसीना को सत्ता से हटाने की घटना के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. मंदिरों को भी निशाना बनाया गया है.पिछले दिनों इस्कॉन मंदिर के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी हुई जिसकी वजह से वहां बहुत तनाव हुआ और हिंदू सड़क पर भी उतरे. इस्कॉन को बांग्लादेश में नफरत फैलाने वाली संस्था बताया गया था.
Also Read : Bihar Weather : बिहार में आनेवाली है कड़ाके की ठंड, 13 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी