Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला, BJP-RSS की राजनाथ सिंह के आवास पर बड़ी बैठक
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद हिंदुओं के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है.
By ArbindKumar Mishra | August 13, 2024 4:47 PM
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा और अत्याचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की बड़ी बैठक मंगलवार को हुई. बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई. जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा को लेकर चर्चा की गई. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले और अरुण कुमार मौजूद थे.
बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और मंदिरों को बनाया गया निशाना
बांग्लादेश में हिंदुओं के कई घरों, मंदिरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई है. हसीना सरकार के गिरने के बाद से बांग्लादेश में हुई हिंसा में पूर्व प्रधानमंत्री की अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेता मारे गए हैं.