जांच के लिए बनी एसआईटी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिदीन (JMB) के चार संदिग्ध लोगों की भोपाल में गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच के लिए मध्यप्रदेश पुलिस की एसआईटी का गठन किया जा रहा है.
तीन लोगों ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेशी हैं
मंत्री ने कहा कि भोपाल से गिरफ्तार चार लोगों की पहचान फजहर अली उर्फ महमूद, मोहम्मद अकील उर्फ अहमद, जहरुद्दीन उर्फ इब्राहीम और फजर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम के रूप में हुई है. इनमें से तीन लोगों ने स्वीकार किया है कि वे बांग्लादेशी हैं. श्री मिश्रा ने कहा कि एक पुलिस एसआईटी दल गठित करने का फैसला किया गया, क्योंकि जेएमबी की सभी गतिविधियों को उजागर करने के लिए गहन जांच की जरूरत है.
Also Read: पश्चिम बंगाल में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के चार आतंकवादी गिरफ्तार
जेएमबी पर भारत में लग चुका है प्रतिबंध
उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थानों पर संदिग्धों की तलाश और जानकारी एकत्र करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मंत्री ने पहले कहा था कि चारों आरोपियों के कब्जे से जिहादी साहित्य और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये हैं.
दो इलाके से हुई गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया था कि इन लोगों को ऐशबाग पुलिस थाने के तहत एक बस्ती और एक अन्य इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बिहार के बोधगया बम विस्फोट में शामिल होने के बाद जेएमबी को वर्ष 2019 में भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Posted By: Mithilesh Jha