Bank Holiday : 11 से 16 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे! हॉलिडे लिस्ट पर डालें नजर

Bank Holiday : 11 से 16 जनवरी तक कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. RBI की छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर डाले लें.

By Amitabh Kumar | January 11, 2025 8:02 AM
an image

Bank Holiday : यदि आपको अमूमन बैंक में काम रहता है तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…ऐसा न हो कि आप काम के सिलसिले में बैंक जाएं और वहां ताला लटका मिले. दरअसल, शनिवार, 11 जनवरी से 16 जनवरी तक बैंक अलग-अलग राज्यों में बंद रहेंगे. कुछ छुट्टियां पूरे देश में होती हैं, जैसे 11 जनवरी को सेकंड सैटरडे हैं. इसके बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश है. इन दो दिन पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी. RBI की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, कहां-कहां पर किस दिन बैंक बंद रहेंगे, आइए नजर डालते हैं.

11 से 16 जनवरी के बीच किन राज्यों में कब बंद रहेंगे बैंक?

  1. 11 जनवरी को महीने का दूसरा शनिवार है. इस कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन, 12 जनवरी को रविवार है, इसलिए पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  2. 13 जनवरी को पंजाब और आस-पास के इलाकों में लोहड़ी के त्यौहार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
  3. 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल उत्सव की वजह से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
  4. 15 जनवरी को तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और असम में बैंक तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और तुसु पूजा के कारण बंद रहने वाले हैं. 5. 16 जनवरी को उज्जवर तिरुनल और 19 जनवरी को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी होगी.

छुट्टी के दिन करें ऑनलाइन पैसों की लेन देन, होगी आसानी

यदि बैंकों में छुट्टी रहती है तो आपके पास ऑनलाइन पैसों के लेन-देन का ऑप्शन मौजूद है. जानें विस्तार से यहां

NET BANKING क्या है?

NET BANKING: बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप नेट बैंकिंग यूज कर सकते हैं. इसमें मनी ट्रांसफर, बिल का भुगतान और बैलेंस चेक की सुविधा दी जाती है.

UPI क्या है?

Unified Payments Interface (UPI) : पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस भी एक बेहतर तरीका है. आपको केवल UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का यूज करना होता है.

MOBILE BANKING क्या है?

MOBILE BANKING: स्मार्टफोन पर बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए आप कई तरह की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. जैसे फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि.

ATM USE: पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एटीएम यूज कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version