अगले तीन दिनों तक लगातार बंद रहेंगे बैंक, जुलाई महीने में 15 दिन है अवकाश, देखें लिस्ट

कल यानी सोमवार 19 जुलाई को अगर आप जरूरी काम से बैंक जा रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि कल तो रविवार यानी छुट्टी के बाद का दिन है और आपका काम आसानी से हो जायेगा तो ध्यान दें, संभव है कि आपके राज्य या शहर में कल यानी सोमवार 19 जुलाई को बैंक बंद हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2021 4:38 PM
feature

कल यानी सोमवार 19 जुलाई को अगर आप जरूरी काम से बैंक जा रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि कल तो रविवार यानी छुट्टी के बाद का दिन है और आपका काम आसानी से हो जायेगा तो ध्यान दें, संभव है कि आपके राज्य या शहर में कल यानी सोमवार 19 जुलाई को बैंक बंद हो. इसकी वजह यह है कि आरबीआई की लिस्ट के अनुसार 18-22 जुलाई तो बैंकों में छुट्टी है.

गौरतलब है कि बैंकों में 16 जुलाई से ही लगातार छुट्टी है जो 22 जुलाई तक जारी रहेगी. जुलाई महीने में कुल 15 छुट्टियां बैंकों में निर्धारित की गयी हैं. 18 जुलाई को रविवार होने की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे. 19 जुलाई को गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेगा.

20-21 जुलाई को बकरीद की छुट्टी बैंकों में दी गयी है. 20 जुलाई को जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बकरीद मनाया जायेगा जबकि देश के अन्य इलाकों में बकरीद का अवकाश 21 जुलाई को होगा. हालांकि जिन राज्यों में 20 जुलाई को बकरीद की छुट्टी होगी वहां 21 जुलाई को बैंक खुले रहेंगे.

बैंक अवकाश लिस्ट

16 जुलाई : उत्तराखंड में हरेला पूजा महोत्सव

17 जुलाई : यू तिरोत सिंह दिवस और खारची पूजा

18 जुलाई : रविवार

19 जुलाई : गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु

20 जुलाई : बकरीद

21 जुलाई : बकरीद

24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार, बैंकों की छुट्टी

25 जुलाई- रविवार

Also Read: न्यूजक्लिक को भारत का अपमान करने के लिए विदेश से मिल रहे हैं पैसे, गैंग बनाकर हो रहा काम, संबित पात्रा का आरोप

Posted By : Rajneesh Anand

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version