Bansuri Swaraj Video: ‘मां की तरह देश को समर्पित कर देना खुद को’, बांसुरी स्वराज के वायरल वीडियो पर यूजर दे रहे हैं रिएक्शन
Bansuri Swaraj Video : पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की की बेटी बांसुरी स्वराज ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
By Amitabh Kumar | June 27, 2024 12:53 PM
Bansuri Swaraj Video: लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने संसद सत्र के दौरान शपथ ली. कई सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली तो कई सदस्यों ने संस्कृत, असमिया, मैथिली, तेलुगू तथा पंजाबी एवं अन्य भारतीय भाषाओं का उपयोग किया. इनमें किसी सांसद की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो उसका नाम बांसुरी स्वराज है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की पुत्री और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की सदस्य बांसुरी स्वराज ने संस्कृत भाषा में शपथ ली जिसका वीडियो सामने आया. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में आज 18वीं लोकसभा के संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने का गौरव प्राप्त हुआ।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रतिभाशाली नेतृत्व में हम सब विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध… pic.twitter.com/YiPWWsq9Sn
बीजेपी नेता की मां और दिवंगत नेता सुषमा स्वराज ने भी लोकसभा की सदस्यता संस्कृत भाषा में ली थी जो चर्चा का विषय बना था. ऐसा लगता है कि बांसुरी स्वराज ने उनकी परंपरा को ही आगे बढ़ाया है. सोशल मीडिया पर बांसुरी स्वराज के शपथ ग्रहण का वीडियो वायरल हो रहा है, कुछ वीडियो में यूजर उनकी मां सुषमा स्वराज के पुराने वीडियो के साथ शेयर कर रहे हैं.
बांसुरी स्वराज ने शेयर किया वीडियो
बांसुरी स्वराज ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शपथ ग्रहण का वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में 18वीं लोकसभा के संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने का गौरव प्राप्त हुआ. पीएम मोदी के प्रतिभाशाली नेतृत्व में हम सब विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मां की तरह देश को समर्पित कर देना खुद को क्योंकि सुषमा जी देश के दिल में बसती थी बसती हैं और हमेशा देश उनके योगदान को याद रखेगा।। उनके जैसे लीडर दशकों में देखने को मिलते हैं , अटल जी के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहा तो वो सुषमा जी ही थी।।
बांसुरी स्वराज ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. Hardik Bhavsar ने लिखा कि राजनीति में भारतीय सभ्यता और संस्कृति के नये अध्याय की शुरुआत हो चुकी है. सांसद बांसुरी स्वराज ने ली संस्कृत में शपथ बहुत बहुत बधाई…एक अन्य यूजर ने लिखा कि मां की तरह देश को समर्पित कर देना खुद को, क्योंकि सुषमा जी देश के दिल में बसती थी बसती हैं और हमेशा देश उनके योगदान को याद रखेगा.