Bengal Violence : दूसरे राज्य के वीडियो किए जा रहे हैं वायरल, ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला

Bengal Violence : इमामों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के वीडियो बीजेपी के कहने पर वायरल किए जा रहे हैं.

By Amitabh Kumar | April 16, 2025 1:01 PM

Bengal Violence : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इमामों के साथ बैठक में कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर कुछ अशांति हुई. विपक्ष दावा कर रहा है कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल है, अगर ऐसा होता तो उसके नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते. संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे थी. बीजेपी के इशारे पर बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं.

ममता बनर्जी ने कहा कि भारत की प्रगति में सभी धर्मों के लोगों ने भूमिका निभाई है, लेकिन संविधान को कमजोर करने के प्रयास जारी हैं. मुर्शिदाबाद में हुए सांप्रदायिक दंगे पूर्व नियोजित थे. वक्फ (संशोधन) अधिनियम देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है.

हिंसा “सुनियोजित” थी : ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वक्फ कानून को लेकर हिंसा “सुनियोजित” थी. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बीएसएफ द्वारा राज्य में अशांति को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेशी बदमाशों को प्रवेश की अनुमति देने की साजिश की बात कही. कोलकाता में मुस्लिम मौलवियों के साथ एक बैठक में, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे है. उनसे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें : Earthquake : अमेरिका में जोरदार भूकंप, कुत्ते और हाथी सब भागने लगे, देखें वीडियो

ममता ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं. उन्हें गृह मंत्री (अमित शाह) पर लगाम लगानी चाहिए. वे हमारे खिलाफ साजिश रचने के लिए सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मोदी जी के न रहने पर क्या होगा?”

बंगाल हिंसा में तीन की मौत

बंगाल के मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना जिलों में वक्फ कानून पारित होने के विरोध में व्यापक हिंसा हुई. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं, जिन्हें समशेरगंज में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version