भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बेंगलुरु सहित कर्नाटक के 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आगामी दो दिनों तक और बारिश की संभावना जताई है.
सबसे ज्यादा बारिश केंगेरी में
कर्नाटक राज्य आपदा निगरानी सेल के अनुसार, केंगेरी में सबसे अधिक 132 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि उत्तरी बेंगलुरु के वडेराहल्ली में 131.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई. शहर के अन्य कई इलाकों में भी 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए हालात
‘नम्मा कर्नाटका वेदर’ ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि “यह बारिश इस साल की सबसे भारी बारिश रही है.” सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने जलभराव और ट्रैफिक की तस्वीरें-वीडियो पोस्ट किए हैं, जो शहर की बदहाल स्थिति को दर्शाते हैं.
आने वाले दिनों में भी राहत नहीं
IMD के अनुसार 22 मई तक शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद 23 और 24 मई को भी भारी बारिश की संभावना है.
IMD बेंगलुरु केंद्र के निदेशक एन. पुवियारासु ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और महाराष्ट्र से केरल तक फैली मौसमीय रेखा के कारण कर्नाटक में यह बारिश हो रही है. इसका सीधा असर बेंगलुरु पर भी पड़ा है.