पानी-पानी हुआ हाईटेक सिटी बेंगलुरु, सड़क बना समुंदर, देखें वीडियो

Bengaluru Heavy Rain Video: हाईटेक सिटी बेंगलुरु भारी बारिश से बेहाल है. बीते 48 घंटों से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर की सड़कें डुबो दी हैं. IMD ने येलो अलर्ट जारी कर अगले दो दिन और बारिश की चेतावनी दी है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 19, 2025 2:32 PM
feature

Bengaluru Heavy Rain Video: हाईटेक सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु इन दिनों भारी बारिश की चपेट में है. बीते 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश ने शहर की व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. सोमवार सुबह जब लोग अपने घरों से निकले, तो जगह-जगह सड़कों पर जलभराव नजर आया. कई इलाकों में पानी इतना भर गया कि वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बेंगलुरु सहित कर्नाटक के 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आगामी दो दिनों तक और बारिश की संभावना जताई है.

सबसे ज्यादा बारिश केंगेरी में

कर्नाटक राज्य आपदा निगरानी सेल के अनुसार, केंगेरी में सबसे अधिक 132 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि उत्तरी बेंगलुरु के वडेराहल्ली में 131.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई. शहर के अन्य कई इलाकों में भी 100 मिमी से अधिक बारिश हुई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए हालात

‘नम्मा कर्नाटका वेदर’ ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि “यह बारिश इस साल की सबसे भारी बारिश रही है.” सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने जलभराव और ट्रैफिक की तस्वीरें-वीडियो पोस्ट किए हैं, जो शहर की बदहाल स्थिति को दर्शाते हैं.

आने वाले दिनों में भी राहत नहीं

IMD के अनुसार 22 मई तक शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद 23 और 24 मई को भी भारी बारिश की संभावना है.

IMD बेंगलुरु केंद्र के निदेशक एन. पुवियारासु ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और महाराष्ट्र से केरल तक फैली मौसमीय रेखा के कारण कर्नाटक में यह बारिश हो रही है. इसका सीधा असर बेंगलुरु पर भी पड़ा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version