बेंगलुरु में शख्‍स ने फ्लाईओवर से की नोटों की बार‍िश, लूटने की मची होड़, पुलिस की जांच हुआ ये खुलासा

Bengaluru: बेंगलुरु में एक युवक फ्लाईओवर पर चढ़कर 10 रुपये के नोट फेंकने लगा, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया.

By Samir Kumar | January 24, 2023 9:41 PM
an image

Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्यस्त केआर मार्केट इलाके में एक युवक ने मंगलवार की सुबह एक फ्लाईओवर से 10 रुपये के नोट फेंकने लगा. जिससे वहां अफरातफरी मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नोटों को लूटने के लिए मची भगदड़, ट्रैफिक जाम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नोट फेंकने वाला युवक काला कोट पहने नजर आ रहा है और उसके गले में एक दीवार घड़ी टंगी हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर पर मौजूद लोग अपने आसपास बिखरे और उड़ते नोटों को देखते हुए उन्हें बंटोरने के लिए दौड़ पड़ते हैं. इससे फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया.


हिरासत में लिया गया युवक

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नोट फेंकने वाले युवक की उम्र 30 से 40 साल के बीच है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. बताया गया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि उसने कुल तीन हजार रुपये मूल्य के 10 रुपये के करेंसी नोट फेंके. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को अंदेशा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.

Also Read: Tamil Nadu: कुर्सी लाने में हुई देरी तो भड़के मंत्री, DMK कार्यकर्ता पर फेंका पत्थर, VIDEO वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version