Bengaluru Murder case: बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार की रात एक महिला का शव नगर निगम के कचरे के ट्रक में एक बैग में बंद मिला. महिला की हालत देखकर पुलिस को शक है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है.
गर्दन के साथ बांधा गया था महिला का पैर
महिला का शव चन्नम्मनकेरे स्केटिंग ग्राउंड के पास BBMP के कचरा ट्रक में मिला है. पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 30 से 35 साल हो सकती है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को शुरुआती जांच के आधार पर पता चला है कि बैग में बंद महिला ने एक निजी कंपनी की टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी. लेकिन उसके शरीर पर अंडरगारमेंट्स नहीं थे. साथ ही महिला के पैर गर्दन के साथ बांधा गया था.
दम घुटने से महिला की मौत का शक
शव की हालत देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि शायद महिला की मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि मौत की असली वजह और दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी. जानकारी के मुताबिक चन्नम्मनकेरे स्केटिंग ग्राउंड के पास BBMP के कचरा ट्रक खड़ा था. जब ड्राइवर आया तो उसे बैग देखकर शक हुआ. जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.
CCTV फुटेज की जांच
इलाके की CCTV फुटेज की जांच करने पर पाया गया है कि जिस समय महिला की लाश घटना स्थल से बरामद की गई, उससे बस कुछ समय पहले वहां से एक ऑटो-रिक्शा गुजर रहा था. पुलिस को शक है कि शव को इस वाहन में लाकर ट्रक में डाला गया होगा. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और महिला की पहचान की जा रही है.
यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert : अगले सात दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का आया रेड अलर्ट
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी