Bengaluru Suicide Case: अतुल सुभाष की खुदकुशी का दुख पूरे देश को है. अतुल के सुसाइड नोट और वीडियो ने पूरे देश को झकझोर दिया है. कई लोग सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग कर रहे हैं. इस बीच अतुल के पिता पवन कुमार मोदी ने बताया कि अतुल और निकिता के बीच विवाद अचानक से बढ़ता चला गया. उन्होंने कहा कि इस विवाद की शुरुआत साल 2021 में हुई थी. जनवरी से निकिता ने अतुल के खिलाफ मामले दर्ज करना शुरू कर दिया था.
परिवार को टूटने से बचाने में लगा था अतुल
अतुल की पत्नी निकिता साल 2021 में अतुल के पास से अपने मायके वापस आ गई थी. इसके बाद से उसने अतुल पर केस करने शुरू कर दिये थे. अतुल के पिता ने कहा कि वो अपने घर को टूटने से बचाने में लगा था. पवन मोदी ने कहा कि ‘मेरे बेटे ने सोचा था कि उनका 1 साल का बेटा है अगर बात आगे बढ़ती है तो वो अपने मामा के घर पर ही बड़ा होगा इसलिए वह चुप रहा.
पूरे परिवार पर निकिता ने कर दिया था केस
इस बीच जनवरी में निकिता ने अतुल के पूरे परिवार पर केस दर्ज कर दिया. हालांकि बाद में उसने केस वापस ले लिया था. वहीं इसके बाद दोनों के बीच विवाद लगातार बढ़ता गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि दोनों के रिश्तों में तल्खी का सबसे बड़ा कारण निकिता की मां हैं. हुए हैं.
कोरोना में अतुल की सास घर आई और मेरा बेटा बर्बाद हो गया- पवन मोदी
अतुल के पिता पवन मोदी ने कहा कि जब निकिता को कोरोना हुआ था तो उसने सोचा की मेरी मां को डायबिटीज है इसलिए उसने निकिता की मां को बुला लिया. उसके बाद से ही पूरे घर का माहौल बदल गया. अतुल और निकिता के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती गई. बात तलाक तक पहुंच गई थी.
निकिता की मां ने अतुल से मांगे थे पैसे
अतुल के पिता ने बताया कि निकिता की मांग ने अतुल से घर खरीदने के पैसे मांगे थे. पहली बार तो अतुल ने पैसे दे दिए, लेकिन जब दूसरी बार फिर उसने भारी भरकम रकम मांगी को अतुल ने अपने पिता से पूछने की बात कही. इसके बाद उसकी सास का व्यवहार अतुल के प्रति काफी खराब होने लगा.
शुरुआत में निकिता ने नहीं की थी पैसों की डिमांड
अतुल के पिता ने बताया कि निकिता ने शुरुआत में पैसों की डिमांड नहीं की थी. तलाक के मुद्दे तक उसने कोई पैसा नहीं लिया था. इसके बाद पैसे की बात शुरू हुई. दरअसल, जब वे मध्यस्थता के लिए आगे बढ़े तो यह 20,000 रुपये से शुरू से हुआ और फिर 40,000 रुपये तक पहुंच गया. अतुल के पिता ने बताया कि फिर न्यायाधीश ने कहा कि यदि अतुल समझौता चाहता है तो उसे 5 लाख रुपये देने होंगे.
‘बहुत करप्शन है… सच्चाई की राह पर हूं लड़ूंगा’- बोले अतुल के पिता
अतुल के पिता ने कहा कि जब 5 लाख रुपये मध्यस्थता के लिए 5 लाख रुपये की मांग की गई तो अतुल ने कहा था कि ‘पापा, बहुत करप्शन है, लेकिन मैं सच्चाई की राह पर हूं लड़ूंगा, हार नहीं मानूंगा. अतुल के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने सुसाइड नोट में जज और पेशकार के नाम का भी जिक्र किया है.
अंदर से टूट चुका था अतुल- पवन मोदी
अतुल के पिता ने कहा कि उनका बेटा अंदर से टूट चुका था, हालांकि वो अपना दुख किसी को नहीं बताता था. अतुल के पिता ने सीएम नीतीश कुमार से अपील की है कि अगर हमारा दर्द महसूस करते हैं हमारी मदद करें. मैं अपने पोते से कभी नहीं मिला क्योंकि न तो मैं कभी बेंगलुरु गया और न ही निकिता यहां आई है.
#WATCH | Techie dies by suicide in Bengaluru | Samastipur, Bihar: Pawan Kumar Modi, father of deceased Atul Subhash says, "The entire matter began in 2021…She started filing cases since January…My son had thought that she had left (from their home) after Corona and that their… pic.twitter.com/dZSoz89T0B
— ANI (@ANI) December 12, 2024
व्यवस्था पर सवाल
अतुल के पिता ने कहा कि हम बहुत तकलीफ में हैं. अतुल की मां बार-बार बेहोश हो जाती है. मैं मजबूत होने की कोशिश कर रहा हूं और आपसे बात कर रहा हूं. मैं अपना दर्द छुपा रहा हूं. उन्होंने कहा कि अगर यह कोई महिला होती जो बिना सुसाइड नोट या वीडियो के आत्महत्या कर लेती, तो मेरा पूरा परिवार आज जेल में होता. पवन मोदी ने कहा कि हम न्याय चाहते हैं. हम न्याय की मांग करते हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी