Uber ड्राइवर ने पेश की इंसानियत की मिसाल, अपने सवारी की कुछ इस तरह की मदद, यूजर बोले- थैंक यू

यूजर हर्ष शर्मा ने अपने लिंक्डन पर दिल छूने वाली पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इनका नाम रवि है और इन्हें जब पता चला कि कार में बैठे यात्री को फ्लाइट के कारण निंद नहीं आई है, तब उसने उसकी मदद की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 6:09 PM
an image

तेज गति वाली जिंदगी में जब लोग अनजान से बात करने में हिचकते हैं, तब कोई सामने से आकर आपकी सहायता करें, तो यह एक सुखद अनुभव होता है. इन दिनों लिंक्डइन पर एक पोस्ट धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक उबर ड्राइवर एक अनजान युवक की परवाह करता है. इस सुखद अनुभव को हर्ष शर्मा नामक एक लिंक्डइन यूजर ने पोस्ट किरते हुए ड्राइवर की कहानी शेयर की है.

यूजर हर्ष शर्मा ने अपने लिंक्डन पर दिल छूने वाली पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इनका नाम रवि है और इन्हें जब पता चला कि कार में बैठे यात्री को फ्लाइट के कारण निंद नहीं आई है, तब उसने उसकी मदद की. उन्होंने लिखा, जिस व्यक्ति को आप इस तस्वीर में देख रहे हैं, वह मेरे रिश्तेदार, दोस्त या कोई परिचित नहीं हैं.

हर्ष ने आगे लिखा की रवि नाम के इस उबर ड्राइवर को जैसे ही पता चला कि मुझे अपनी उड़ान के कारण नींद नहीं आई है. तब उसने सीटों को व्यवस्थित किया ताकि मैं लेट सकूं. फिर उसने मुझसे पूछा सर नाश्ता खाओगे? मैनें कहा नहीं, जिसके बाद उसने मेरे लिए नास्ते का प्रबंध किया और हमने साथ में नास्ता किया. उन्होंने कहा कि रवि अन्य उबर ड्राइवर से अलग हैं, क्योकि भाषा की बाधा के कारण यह इयरफोन पर बात करते हैं.

हर्ष ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, 1 घंटे बाद उसने मुझे जगाया. हम बहुत भीड़-भाड़ वाले रेस्तरां में हैं, वह मेरे लिए एक टेबल की व्यवस्था करता है. रेस्तरां स्वयं सेवा था, लेकिन वह मेरे लिए मेनू लाता है और दक्षिण भारत की कुछ विशिष्टताओं का सुझाव देता है. उन्होंने आगे कहा, रवि ने जीवन भर के लिए मुझपर अपनी छाप छोड़ी है. मैं यहां बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और सोच रहा हूं कि इस तेज गति वाले जीवन में कहीं न कहीं हमने मानवता को पीछे छोड़ दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version