Andhra Pradesh Road Accident : आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 8 महिला सहित 13 की मौत
Andhra Pradesh Road Accident : आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में करीब 4 बजे यह हादसा हुआ है. बातया जा रहा है कि मरने वालों में 8 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2021 8:54 AM
Andhra Pradesh Road Accident : आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले रविवार की सुबह एक भीषण सकड़ हादसा हुआ है. कुरनूल जिले के मदारपुर गांव के पास आज सुबह बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, हादसे में चार लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
Andhra Pradesh: 13 people killed, 4 injured in a collision between a bus and a truck near Madarpur village in Veldurti Mandal, Kurnool district in the early morning hours; injured admitted to Government General Hospital pic.twitter.com/Ve1hHqTBkZ
जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में करीब 4 बजे यह हादसा हुआ है. बातया जा रहा है कि मरने वालों में 8 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, हादसे में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी मृतक चित्तूर जिले के मदनपल्ली के रहने वाले हैं. वहीं शनिवार को भी आंध्र प्रदेश विशाखापट्टनम में यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गयी थी.
शनिवार को विशाखापट्टनम में हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए थें. राहत टीम बचाव अभियान चलाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं. विशाखापट्टनम जिले के अराकू के पास अनंतगिरि में 20 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई थी. इस घटना के बाद एनडीआरएफ की ओर से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.