Best Fighter Jets in the World: भारत-पाक तनाव के बीच जानें दुनिया के 10 सबसे ताकतवर फाइटर जेट्स के बारे में
Best Fighter Jets in the World: दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर जेट्स आज की आधुनिक सैन्य शक्ति का प्रतीक हैं. ये केवल हवा में दुश्मनों को मार गिराने की क्षमता नहीं रखते, बल्कि युद्ध की दिशा बदलने की ताकत भी रखते हैं. आधुनिक फाइटर जेट्स में अब स्टेल्थ तकनीक, सुपरक्रूज़ क्षमता, AESA रडार, और AI आधारित सेंसर फ्यूज़न जैसी खूबियाँ आम होती जा रही हैं.
By Ayush Raj Dwivedi | May 8, 2025 8:31 AM
Best Fighter Jets in the World: आज की बदलती सैन्य रणनीतियों में फाइटर जेट्स किसी भी देश की रक्षा और आक्रमण शक्ति का अहम हिस्सा बन गए हैं. स्टेल्थ तकनीक, एडवांस्ड रडार सिस्टम (AESA), और AI आधारित सेंसर फ्यूज़न जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस ये फाइटर जेट्स न केवल दुश्मन को चौंकाते हैं, बल्कि उन्हें जवाब देने में भी सक्षम हैं.
दुनिया की बड़ी ताकतें अमेरिका, चीन, रूस, भारत और फ्रांस लगातार अपनी एयरफोर्स को अपग्रेड कर रही हैं. यह रेस सिर्फ रक्षा की नहीं, बल्कि तकनीकी वर्चस्व की भी बन चुकी है. आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे घातक और बेहतरीन फाइटर जेट्स के बारे में.
विश्व के 10 सबसे शक्तिशाली फाइटर जेट्स
रैंक
फाइटर जेट
देश
फीचर
1
F-35 Lightning II
USA
स्टेल्थ तकनीक, 3 वेरिएंट (A, B, C), 1000+ यूनिट, AI आधारित