कांग्रेस नेता मीरा कुमार को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है. इससे पहले सोनिया गांधी, पाटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण दिया गया था हालांकि वे इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस की ओर से दी जा चुकी है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई है.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है जो न तो सच सुनना चाहते हैं… न सनातन और राम की बात सुनना चाहते हैं…जो श्री राम और सच की बात, जमीनी हकीकत को बताने की कोशिश करेगा उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ रही है…भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को जिस तरह ठुकराने का काम किया गया है, मुझे लगता है कि उनका प्रकोप शुरू हो चुका है.
#WATCH गाजियाबाद: मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "कांग्रेस में कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है जो न तो सच सुनना चाहते हैं, न सनातन, राम की बात सुनना चाहते हैं। जो श्री राम और सच की बात, जमीनी हकीकत को बताने की कोशिश करेगा उसे… pic.twitter.com/OgLDh7qbTK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्या कहा
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पार्टी के जो नेता राम मंदिर के ‘मुहूर्त’ पर सवाल उठा रहे थे और विश्लेषण कर रहे थे… उन्हें कम से कम यह तो पता होना चाहिए था कि ‘शास्त्रों’ के अनुसार ‘पंचक’ शुरू हो गया है और यह 18 जनवरी तक चलेगा. ‘पंचक’ के इन पांच दिनों के दौरान कोई भी अच्छा काम शुरू नहीं किया जाता है. और इस अवधि के दौरान यह यात्रा शुरू की जा रही है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह इस यात्रा और राहुल गांधी को अपना आशीर्वाद दें.
#WATCH | On Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "Those party leaders who were questioning and analysing the 'muhurat' of Ram Temple, they should have at least known that according to the 'shastras', 'panchak' has begun and it will last… pic.twitter.com/m4GxvdFGes
— ANI (@ANI) January 14, 2024
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी
आपको बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्रीरामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने अपना रुख पिछले दिनों साफ कर दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे. इस खबर के सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई है और लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
राम मंदिर को किसी खास पार्टी यानी बीजेपी का समझना दुर्भाग्यपूर्ण
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का रिएक्शन आया था. उन्होंने कहा था कि इस फैसले से करोड़ों कांग्रेसियों का दिल टूटा है. आचार्य कृष्णम ने कहा है कि राम मंदिर और भगवान राम सबके हैं. राम मंदिर को किसी खास पार्टी यानी बीजेपी का समझना दुर्भाग्यपूर्ण है. राम मंदिर सभी का है इसको आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का मान लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी नहीं है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी