Bharat Bandh 2020 : केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन आज 12वें दिन भी जारी है. कनकनी और शितलहरी के बावजूद किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं. इसबीच किसानों ने 8 दिसंबर को देशव्यापी भारत बंद बुलाया है. जिसे भारी समर्थन मिल रहा है.
सिंधू बॉर्डर पर जमे किसानों ने कहा कि 8 दिसंबर को सुबह से लेकर शाम तक भारत बंद रहेगा और चक्का जाम दिन के 3 बजे तक चलेगा. इस दौरान कई जरूरी सामनों की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है.
क्या रहेगा बंद
भारत बंद के दौरान सभी तरह के दुकानें और कारोबार बंद रहेंगे. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद रहेंगी. दूध, हरी सब्जियों से लेकर कई जरूरी सेवाएं भी बंद से प्रभावित रहेंगी. इन सभी की आपूर्ति दिनभर के लिए ठप रहेंगी.
ये रहेंगे बंद से मुक्त
भारत बंद के दौरान शादी के कार्यक्रमों को बंद से छूट दी गयी है. इसके अलावा एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को छूट रहेगी. सिंघु बॉर्डर पर जय किसान आंदोलन से योगेंद्र यादव ने बताया था कि 8 तारीख को सुबह से शाम तक भारत बंद रहेगा. चक्का जाम शाम तीन बजे तक रहेगा. दूध-फल-सब्जी पर रोक रहेगी. शादियों और इमरजेंसी सर्विसेज पर किसी तरह की रोक नहीं होगी.
12 प्रमुख पार्टियों ने किया बंद का समर्थन
किसान आंदोलन के समर्थन में उतरी देश की 12 प्रमुख पार्टियों ने भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है. कांग्रेस, शिवसेना, आप, डीएमके, सपा, बसपा जैसी पार्टियों ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है और बंद को सफल बनाने की बात कही है.
कानून में संशोधन पर विचार कर सकती है सरकार
इधर देशभर में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने कहा है कि कृषि कानून में संशोधन पर विचार करेगी. सरकार ने किसानों को स्पष्ट कर दिया है कि कानून को वापस तो नहीं लिया जाएगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर उनकी मांगों के आधार पर कानून में संशोधन पर विचार कर सकती है.
किसान आंदोलन की गूंज अमेरिका तक
इधर किसान आंदोलन की गूंज अमेरिका तक पहुंच गयी है. अमेरिका में सैकड़ों की संख्या में सिख अमेरिकियों ने शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला. लंदन में भी किसान आंदोलन का समर्थन किया गया. लेकिन विरोध के दौरान खालिस्तानी झंडा भी लहराया गया.
Posted By – Arbind Kumar Mishra
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी