‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में बवाल, असम पुलिस से भिड़े राहुल गांधी, केस दर्ज, देखें वीडियो

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' अभी असम में है. इस बीच राहुल गांधी ने कांग्रेस समर्थकों द्वारा गुवाहाटी शहर के बाहर लगे पुलिस अवरोधकों को तोड़ने के बाद कहा कि हमने अवरोधक तोड़े हैं लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे.

By Amitabh Kumar | January 23, 2024 1:20 PM
an image

राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ चल रही है जिससे जुड़ी कई खबरें आ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मंगलवार को गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोक दिया गया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़ दिए.

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में आये व्यवधान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे भी लगाए. राहुल गांधी ने कांग्रेस समर्थकों द्वारा गुवाहाटी शहर के बाहर लगे पुलिस अवरोधकों को तोड़ने के बाद कहा कि हमने अवरोधक तोड़े हैं लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पूर्व में कहा था कि सड़कों पर जाम की स्थिति से बचने के लिए यात्रा को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

खानापारा में गुवाहाटी चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई और ढोल-नगाड़ों के साथ राहुल गांधी का स्वागत किया गया जिसकी तस्वीरें सामने आई है. कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि अवरोधकों को तोड़कर हमने जीत हासिल की है.

आपको बता दें कि सोमवार को मेघालय में प्रवेश करने के बाद इस हिस्से में यात्रा अपने अंतिम चरण के लिए असम लौटी, जो राज्य के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी के बाहरी इलाके से होकर गुजरेगी. असम में यात्रा गुरुवार तक रहेगी. उसके बाद ये आगे बढ़ेगी.

असम पुलिस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए गुवाहाटी के प्रवेश बिंदु खानापारा में भारी सुरक्षा तैनात की थी. इसके बाद विवाद हो गया और पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा.

इससे पहले भी राहुल गांधी के इस यात्रा को विरोध का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने बीजेपी कार्यकर्ता के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा पर हमले का आरोप लगाया है. राहुल गांधी सूबे के सीएम हिमंता सरमा को डरपोक तक कह चुके हैं.

कांग्रेस ने ट्वीट किया कि मंगलवार को असम में जिस रास्ते से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकलनी है. इसी रास्ते से बजरंग दल और जेपी नड्डा की रैली निकली थी… लेकिन हमारी पदयात्रा को रोकने का काम किया गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रास्ते पर लगे बैरिकेड हटा दिए हैं. इसलिए ये मत सोचिए कि कांग्रेस का कार्यकर्ता कमजोर है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि भीड़ को उकसाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version