Bharat Jodo Yatra: जम्मू कश्मीर के बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक होने की खबर सामने आ रही है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पुलिस की जगह कांग्रेस कार्यकर्ता सुरक्षा के लिए रस्सी थामे नजर आ रहे है. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मिलनी चाहिए बेहतर सुरक्षा: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक संबंधी खबर निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि भारत पहले ही दो प्रधानमंत्री और कई नेताओं को खो चुका है. इसी के मद्देनजर, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मिलनी चाहिए.
राहुल गांधी ने दी ये प्रतिक्रिया
इससे पहले, सुरक्षा में चूक के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आ रहे थे. इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि ये यात्रा काजीगुंड के पास अस्थाई रूप से रोकी गई थी. उन्होंने कहा कि अगले 2 दिन इस यात्रा और इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के लिए सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे. यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरे के पास रहने वाले पुलिसकर्मी चले गए या दिखे नहीं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गए थे.
सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई: जम्मू-कश्मीर पुलिस
वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक के आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया दी है. पुलिस ने कहा कि यात्रा के मार्ग की ओर केवल आयोजकों की ओर से अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने के बाद लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की बड़ी भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया, जो शुरुआती बिंदु के पास ही उमड़ पड़ी थी. पुलिस ने कहा कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे. आयोजकों की ओर से एक किमी की यात्रा करने के बाद यात्रा को बंद करने पर कोई निर्णय लेने से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस से कोई राय नहीं ली गई थी. बाकी यात्रा शांतिपूर्वक जारी रही. सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई. हम फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे.
Also Read: गणतंत्र दिवस के विशेष अतिथियों में शामिल माली ने की PM मोदी से अपील, मेरे 44 दिन के वेतन दिलाने में मदद करें
कल यात्रा में हिस्सा लेंगी प्रियंका गांधी और महबूबा मुफ्ती
इन सबके बीच, सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, कल यानि शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भी हिस्सा लेंगी. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा बीते साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और इसका समापन 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में होगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी