श्रीनगर में कांग्रेस में खत्म की भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका गांधी के साथ राहुल ने बर्फबारी का में की मस्ती

श्रीनगर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का राहुल ने बेहद भावुक भाषण के साथ समाप्त किया समापन.

By Raj Lakshmi | January 30, 2023 4:35 PM
an image

श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच सोमवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया गया. इस मौके पर राहुल गांधी के इमोशनल भाषण ने सबको भावुक कर दिया. वहीं, इस बर्फबारी के राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बर्फबारी का भी जमकर आनंद लिया.

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं कश्मीर आया हूं. मैं अपने घर आया हूं. मेरे पास अपना कोई घर नहीं है. अभी तक हमारा परिवार सरकारी मकान में रहता है घर और मकान में फर्क है. मकान में रहना घर नहीं कहलाता है.

यात्रा के अंतिम दिन भारी बर्फबारी होती रही. इसी बीच श्रीनगर में झंडा फहराकर राहुल गांधी ने यात्रा को समाप्त किया. बर्फबारी के बीच भीड़ छाते के साथ बर्फ में खुद को बचाते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए.

राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि कश्मीर आने से पहले मुझे आगाह किया गया था कि यहां मुझ पर हमला हो सकता है. लेकिन यहां लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया बल्कि दिल खोलकर प्यार दिया. उन्होंने कहा कि जब मैं कश्मीर में प्रवेश किया तब मुझे लगा कि जो मैं सफेद रंग का टीशर्ट पहने हुए हूं उसका रंग बदल जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version