राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में एंट्र कर गयी है. जिसें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हुईं और थोड़ी दूर तक राहुल गांधी के साथ चलीं.
सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी ने शेयर की मार्मिक तस्वीर
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं मां सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी ने अपनी एक मार्मिक तस्वीर शेयर की है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी ने तस्वीर शेयर की है, उसके साथ उन्होंने एक बेहतरीन कैप्शन भी लिखा. राहुल गांधी ने कैप्शन में लिखा, जो मोहब्बत इनसे मिली है, वही देश से बांट रहा हूं.
दूसरी बार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं सोनिया गांधी
यह दूसरी बार है, जब पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कन्याकुमारी से सितंबर में शुरू हुई इस पदयात्रा में हिस्सा लिया है. वह इससे पहले अक्टूबर में कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुई थीं. सुबह में विश्राम के लिए यात्रा के यहां आश्रम चौक पहुंचने से पहले सोनिया गांधी ने चेहरे पर मास्क लगाकर अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कुछ मिनट तक चहलकदमी की.
Also Read: फरीदाबाद: राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- उनके लिए जहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ है वहीं है कोविड
जो मोहब्बत इनसे मिली है,
वही देश से बांट रहा हूं। pic.twitter.com/y1EfLqxluU— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 24, 2022
दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’की गर्मजोशी से स्वागत
‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार सुबह हरियाणा से दिल्ली में दाखिल हुई और बदरपुर बॉर्डर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से इसका स्वागत किया. यात्रा के चलते दिल्ली के कुछ हिस्सों से यातायात जाम की सूचना मिली है. यह पदयात्रा शाम को लाल किले के पास रुकेगी.
बदरपुर से आश्रम तक तिरंगों, गुब्बारों से सजी सड़क, राहुल के साथ चले हजारों लोग
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दिल्ली में प्रवेश करने के दौरान बदरपुर से लेकर आश्रम तक हजारों समर्थकों ने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की और इस दौरान पूरा मार्ग तिरंगों, गुब्बारों और गांधी की तस्वीर वाले बैनरों से पटा नजर आया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए, जहां गीत और नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. पार्टी समर्थकों को ‘नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो’ जैसे नारे लगाते हुए भी देखा गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी