राहुल गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के बाद कहा कि मैं कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर आया हूं, भाजपा और आरएसएस की नीतियों ने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की समस्या पैदा की है. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े पैमाने पर ‘‘जनता की जेब काट’’ रही है, यह आपका ध्यान भटकाती है और फिर आपको लूटती है.
मीडिया लोगों का भटका रही है ध्यान
जम्मू-कश्मीर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई को देश के मुख्य मुद्दे करार देते हुए मीडिया पर इन्हें उजागर न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मीडिया लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बॉलीवुड सितारों – ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार जैसे विषयों का सहारा लेता है.
Also Read: BJP-RSS पर राहुल गांधी का गंभीर आरोप, बोले- देश में नफरत और हिंसा का माहौल, हमें संसद में बोलने नहीं दिया जाता
मेरे पूर्वज इसी भूमि से संबंध रखते थे
राहुल गांधी ने ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के बाद कहा कि मेरे पूर्वज इसी भूमि से संबंध रखते थे, मुझे लगता है कि मैं घर वापस लौट रहा हूं.
भाषा इनपुट के साथ