कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चल रही है. इस यात्रा में पार्टी महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी का साथ राहुल को मिला है. एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें राहुल गांधी अपने भांजे के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं अपने भाई राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अपने पति और बेटे के साथ लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को नजर आयीं. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान आज का नजारा कुछ अलग नजर आया. प्रियंका गांधी के यात्रा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के उत्साहित कार्यकर्ता भाई-बहन के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे.
मध्यप्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तीसरे दिन राहुल गांधी ने खरगोन जिले के खेरदा से पैदल चलना शुरू किया और आगे बढ़ते गये. उनके इस काफिले में सैकड़ों कार्यकर्ता आज भी दिख रहे हैं. यात्रा में प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान भी पैदल चलते नजर आये.
मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के. के. मिश्रा ने जानकारी दी कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा शुक्रवार शाम भगवान शिव के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंच जाएगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग के दर्शन और नर्मदा नदी की आरती करेंगे.
यहां चर्चा कर दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मध्यप्रदेश में यात्रा 23 नवंबर को बुरहानपुर जिले से दाखिल हुई थी. यह यात्रा चार दिसंबर को राजस्थान में दाखिल होने से पहले, 12 दिन के भीतर पश्चिमी मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में 380 किलोमीटर का फासला तय करेगी.
पश्चिमी मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल कृषि प्रधान अंचल है. जहां आदिवासियों की बड़ी आबादी निवास करती है. कार्यकर्ता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीब आने की बार-बार प्रयास करते दिखे. इस दौरान पुलिस को उन्हें दूर रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी