Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों कश्मीर में है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को कश्मीर घाटी का प्रवेश द्वार कहलाने वाले काजीगुंड के पास अस्थाई रूप से रोक दी गयी. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की यह यात्रा सुरक्षा कारणों की वजह से रोक दी गयी है. ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहे है कि यात्रा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कौन है. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल जी की यात्रा में सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी थी? PM मोदी जब पंजाब गए थे तब वे गाड़ी में बैठे थे और कुछ लोगों ने नारेबाज़ी की थी. उस समय महाभारत हो गई थी तो आज PM चुप क्यों हैं? राहुल गांधी की यात्रा को सुनियोजित तरीके से रोकने की कोशिश की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें