Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कहा कि उनकी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ का मकसद भारत के उदार और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बचाना है. कांग्रेस की इस यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट किये और राहुल गांधी पर कटाक्ष किया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आपके नेता कार्यकर्ता बेख़ौफ़ कश्मीर में घूम रहे हैं…लाल चौक पर झंडा फहरा पा रहे हैं. मगर धन्यवाद करना तो दूर आप यहां भी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लाल चौक पर तिरंगा फहराया सकता है तो भाजपा राज में, ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने, गृहमंत्री अमित शाह जी ने संभव कर दिखाया है.
Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल के भावुक भाषण ने लोगों की आंखो को किया नम, यहां पढ़ें उनका इमोशनल स्पीच
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कश्मीर में संदेहजनक मृत्यु
आगे अनुराग ठाकुर ने कहा कि बर्फ के गोलों से खेलते- पिकनिक मनाते राहुल जी-प्रियंका जी को मोदी जी का धन्यवाद करना चाहिए कि आज उनकी वजह से आप, आपका परिवार,आपकी पार्टी…राहुल गांधी जी… 1953 में कांग्रेस के शासन काल में भारत जोड़ने की सशक्त आवाज श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कश्मीर में संदेहजनक मृत्यु हुई. जिम्मेदार कौन? 1992 में कांग्रेस राज में आदरणीय मुरली मनोहर जोशी जी के साथ मोदी जी ने लाल चौक पर तिरंगा संगीनों के साये में…
लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकता है तो भाजपा राज में ये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने सम्भव कर दिखाया है।
बर्फ के गोलों से खेलते- पिकनिक मनाते राहुल जी-प्रियंका जी को मोदी जी का धन्यवाद करना चाहिए कि आज उनकी वजह से आप, आपका परिवार,आपकी पार्टी…
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 30, 2023
राहुल गांधी जी…
1953 में कांग्रेस के शासन काल में भारत जोड़ने की सशक्त आवाज़ श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की कश्मीर में संदेहजनक मृत्यु हुई।
ज़िम्मेदार कौन?
1992 में कांग्रेस राज में आदरणीय मुरली मनोहर जोशी जी के साथ मोदी जी ने लाल चौक पर तिरंगा संगीनों के साये में…
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 30, 2023
क्या कहा राहुल गांधी ने
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 136 दिन लंबी अपनी यात्रा के समापन पर कहा कि मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि देश के लोगों के लिए की है. हमारा मकसद उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो इस देश की नींव को ही नष्ट करना चाहती है. कांग्रेस नेता की यह रैली शहर में भारी हिमपात के बावजूद आयोजित की गयी जिसका वीडियो भी सामने आया है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिंसा भड़का कर देश के उदार एवं धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को निशाना बना रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी