Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी और जॉर्ज पोन्नैया की मुलाकात का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, जानें वजह
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि, यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है?
By Piyush Pandey | September 10, 2022 1:25 PM
भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस का आज चौथा दिन है. यात्रा के मद्देनज़र कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कन्याकुमारी के मुलगुमुदु से पदयात्रा निकाली. इसके अलावा राहुल गांधी ने विवादास्पद कैथोलिक पुजारी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की. तमिलनाडु के पादरी के साथ राहुल गांधी की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि, यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है? इसके जवाब में पोन्निया आगे कहते हैं, भगवान उसे (स्वयं) को एक आदमी के रूप में प्रकट करते हैं, एक वास्तविक व्यक्ति, शक्ति की तरह नहीं, जिसे हम देखते हैं एक मानव व्यक्ति की तरह है.
"Jesus Christ is the real God, not like Shakti", controversial Tamil pastor in meeting with Rahul Gandhi
राहुल गांधी के एक पादरी से बातचीत करने को लेकर भाजपा नेताओं के ट्वीट पर कांग्रेस ने आपत्ति जतायी है. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा भ्रामक सूचना फैला रही है. ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है. भारत जोड़ो यात्रा की सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं.
ये गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार
रमेश ने आरापे लगाया, जो लोग महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. जिन लोगों ने नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी जैसे लोगों की हत्या की, वे आज सवाल उठा रहे हैं. कैसा घटिया मजाक है. भारत जोड़ो यात्रा की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसे सभी प्रयास बुरी तरह विफल होंगे.
भाजपा प्रवक्ता ने बोला हमला
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक पादरी के साथ गांधी का वीडियो साझा करते हुए कहा, राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले जॉर्ज पोन्नैया ने कहा कि ईसा मसीह ही एकमात्र वास्तविक ईश्वर है न कि कोई शक्ति या अन्य भगवान. पूनावाला ने ट्वीट किया,‘इस व्यक्ति को हिंदुओं के खिलाफ घृणा के लिए पहले भी गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने यह भी कहा था, मैं जूते इसलिए पहनता हूं ताकि भारत माता की अशुद्धियां हमें दूषित न कर सकें. भारत जोड़ो, भारत तोड़ो प्रतीकों के साथ है.