किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला, एनएच 9 जाम, पुलिस ने दी जानकारी

राजस्थान के अलवर जिले में किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ि़यों के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया, यह जानकारी पुलिस ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2021 9:07 PM
an image

राजस्थान के अलवर जिले में किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ि़यों के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव किया, यह जानकारी पुलिस ने दी.

किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को अलवर में दो किसान रैलियों को संबोधित किया. पुलिस ने बताया कि घटना उस समय की है जब राकेश टिकैत बहरोड के ततारपुर चौराहे पर दूसरी रैली को संबोधित करने जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि उनकी कार का पिछला कांच आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.

भिवाडी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि जिस वाहन को लक्षित किया गया था उसमें टिकैत मौजूद नहीं थे. उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्य आरोपी एक छात्र नेता सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे 9 को जाम कर दिया गया था. हालांकि बाद में जाम हटा दिया गया. इस घटना के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version